हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाएं उनकी जांच!
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज भारतीय जनता पार्टी को सीधी चुनौती दी है हरीश रावत ने अपनी बात इस प्रकार रखी है ” भाजपा के हमारे दोस्त जो विभिन्न चैनलों पर अपनी पार्टी की वकालत करने जाते हैं, अधिकांश समय मेरा श्राद्ध करने में व्यतीत करते हैं। मैं भाजपा के लोगों से कहना चाहता हूं कि यदि आपको मेरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार दिखाई देता है, क्यों नहीं हाईकोर्ट के सीटिंग जज को जांच सौंप देते हैं! मेरी भारतीय जनता पार्टी को चुनौती है कि वो हाईकोर्ट के सीटिंग जज से मेरी संपत्ति की, मेरे निर्णयों की, मेरे परिवार की संपत्ति की यहां तक कि मेरे रिश्तेदारों की संपत्ति की भी जांच कर लें, यदि मुख्यमंत्री काल में किसी ने कोई फायदा उठाया हो तो उसको सार्वजनिक करें। मेरे परिवार के किसी व्यक्ति ने भी कोई क्रेशर, कोई खनन पट्टा, कोई परमिट, कोई कोटा, कोई ठेकेदारी हासिल की हो तो उसको सामने लाएं। और यदि उनमें हाईकोर्ट के सीटिंग जज से जांच कराने की हिम्मत नहीं है तो भाजपा के लोग एक काम कर लें कि इनके जितने पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं वो और इनके वर्तमान अध्यक्ष मेरे साथ अपनी संपत्ति की अदला बदली कर लें, भ्रष्टाचार में मेरा कमाया हुआ अरबों रूपया इनके नाम पर हो जाएगा और ये जो बहुत गरीब हैं, इनकी संपत्ति मेरे नाम पर हो जाएगी।”
बहरहाल, अब यह देखना होगा कि हरीश रावत द्वारा भाजपा के पाले में फेंकी गई इस गेंद के बाद अब भाजपा हरीश रावत को क्या जवाब देती है।