सरोगेसी मां बनने के नाम पर कइयों से धोखाधड़ी। गिरफ्तार
ऋषिकेश में पुलिस ने पश्चिम बंगाल की एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो सरोगेसी मां बनने के नाम पर कइयों से पैसे ऐंठ कर चंपत हो गई थी।
दरअसल हुआ यह कि ऋषिकेश के एक परिवार से इस महिला ने ढाई लाख रुपए में सरोगेसी मां बनने का सौदा किया।
यही सौदा उसने कई और लोगों से किया और सबके पैसे ऐंठ कर वेस्ट बंगाल भाग गई। मामला यह है कि ऋषिकेश के एक निसंतान दंपत्ति ने वर्ष 2014 में इस महिला से मुलाकात की थी और सरोगेसी से बच्चा देने के एवज में ढाई लाख रूपये में सौदा तय किया गया।
मेरठ के एक टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर में भ्रूण प्रत्यारोपण किया गया। कुछ समय बाद पता चला कि महिला के पेट में दो भ्रूण हैं। इस पर यह बात तय हुई थी कि एक बच्चा दंपत्ति को मिलेगा तथा एक महिला खुद रख लेगी।
इस दौरान महिला के खान-पान रहन-सहन और इलाज का सारा खर्च ऋषिकेश निवासी दंपति ने ही उठाया, किंतु कुछ समय बाद महिला के दिल में खोट आ गया और वह बिना कुछ सूचना दिए चुपचाप भाग गई। खोजबीन के बाद महिला का पता चला तो उसने बताया कि उसकी एक ही संतान पैदा हुई थी और दूसरी मरी हुई पैदा हुई, इसलिए वह दूसरा बच्चा दंपत्ति को नहीं देगी। काफी समझाने पर भी जब महिला नहीं मानी तो मार्च 2018 में दंपति ने महिला के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर दिया।
11 जुलाई को ऋषिकेश पुलिस ने वेस्ट बंगाल जाकर महिला को गिरफ्तार कर लिया और ऋषिकेश ले आई।यहां उसे शनिवार को कोर्ट में पेश करके 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोशियारी ने भी अपनी जांच में यह पाया कि महिला सरोगेसी मां बनने के नाम पर कई अन्य लोगों को भी चूना लगा चुकी है।