यूं तो राजनीतिक पार्टियाँ आम सहमति से टिकट बांटे जाने के लाख दावे करती हैं,लेकिन हाल मे लीक हुए एक आॅडियो सुनने के बाद यह साफ हो जाता है कि किस तरह विरोधियों को निपटाने और चहेतों के अहसान उतारने के लिए भी टिकट वितरण किए जाते हैं!
सुनिये आॅडियो -1
यह आडियो हरिद्वार मे कांग्रेस के टिकट वितरण को लेकर चल रही दो नेताओं की बंदरबाट को लेकर है।
इस आॅडियो के खुलासे के बाद कांग्रेसी नेताओं मे भी काफी गुस्सा है। वहीँ आडियो ने चुनाव के पहले से ही कांग्रेस प्रत्याशियों को मुश्किल में डाल दिया है।
महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव भी इस आॅडियो को लेकर काफी मुखर हो गई हैं।
सुनिये आॅडियो-2
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी के हरिद्वार निवासी तथा कथित वफादार कहे जाने वाले दिनेश पुंडीर का टिकट संजय पालीवाल और अम्बरीश जी द्वारा इसलिए किया गया क्योंकि पुंडीर को रावत जी के खिलाफ मोहरा बना के शुरू से ही इस्तेमाल किया जाता था ये हमारा कथन नही है बल्कि ये ऑडियो सुनकर आप लोग फैसला कीजिये।
इस आॅडियो मे आप सुन सकते हैं कि कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ताओं को किस तरह ठिकाने लगाने की साजिश हुई !
सुनिए कांग्रेस के जनाधारविहीन नेताओं के मध्य हुई बातचीत की ये रिकॉर्डिंग ! ये वो नेता हैं,जो खुद चुनाव ना जीत सके।
ये आॅडियो सोशल मीडिया मे कांग्रेस का टिकट मिलने वंचित लोग भी वायरल कर रहे हैं।
हरिद्वार से मेयर के टिकट की इच्छुक रही वंदना गुप्ता कहती हैं कि “मदन कांग्रेस को चला रहे हैं और कांग्रेस के नेता सिर्फ पैसों की बंदरबांट कर रहे हैं और कांग्रेस को कमजोर।”
हरीश रावत के खिलाफ भी काफी कुछ बोला गया है। आप लोग सुनिए एक आवाज प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व के चहेते की है और दुसरा नेता अपने आप को भाई जी कहलवाना पसन्द करते हैं।
मधुकांत गिरि आडियो सुनने के बात टिप्पणी करते हैं कि
“साथियों मैं खुद वार्ड न. 6 . गंगाधर महादेव नगर , भीमगोडा हरिद्वार से हूँ। पर मैं खुद वार्ड न. 6 से हूँ वही से लड़ना भी चाहता था । मगर 5.न. वार्ड से टिकट देने की कही गई। जहां मैने ही खुद से 5.न. से चुनाव लड़ने से मना कर दिया। लिस्ट में 5. न. वार्ड करने की किस की साजीश की देन है।माँ गंगा जी जाने।”
अंबरीश ने पर्वतजन से कहा कि यह बातचीत बिल्कुल साधारण बातचीत थी बातचीत के दौरान किसी व्यक्ति का मोबाइल कॉल लग जाने के बाद खुला रह गया जिसे दूसरे तरफ से रिकॉर्ड कर दिया गया था अमरीश ने इस बातचीत का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने “बातचीत में न तो किसी को गाली दी और ना ही किसी का अपमान किया और ना ही किसी तरह की कोई लेनदेन की बात की है, लिहाजा इसमें कुछ भी गलत नहीं है।”
फिलहाल इस आॅडियो को लेकर कांग्रेस के बड़े नेताओं की टिप्पणी नही आई है।