देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सूर्य कांत धस्माना ने प्रदेश सरकार पर आज बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि राज्य की आर्थिकी की रीढ़ चार धाम यात्रा सर पर खड़ी है और राज्य की सबसे बड़ी आपातकालीन स्वाथ्य सेवा 108 एम्बुलेंस व खुशयों की सवारी पिछले पांच दिनों से ठप्प पड़ी हैं और प्रदेश सरकार व राज्य के मुख्यमंत्री कुम्भकर्णी नींद में मस्त हैं।
कांग्रेस मुख्यालय राजपुर रोड पे पत्रकारों से बातचीत में श्री धस्माना ने कहा कि प्रदेश में भगवान न करे अगर दुर्भाग्यवश किसी भी नागरिक की जान इस आपातकालीन सेवा के ठप्प होने के कारण जाती है तो इसके लिए पूति तरह से राज्य सरकार व प्रदेश के मुख्यमंत्री जिम्मेदार होंगे।
धस्माना ने कहा कि प्रदेश सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैय्ये से आज पूरे प्रदेश में ये आपातकालीन सेवाएं ठप्प हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की अनिवार्य व आपातकालीन सेवाओं को पहले तो ठेका प्रथा में होना नहीं चाहिए, किन्तु जब ये सेवाएं पिछले 11 वर्षों से एक व्यवस्था के अंतर्गत चल रही थी तो उस व्यवस्था में सुधार की जगह सरकार ने ऐसी स्थितियां पैदा कर दी हैं कि आज ये सेवाएं ही ठप्प हो गयी हैं।
श्री धस्माना ने कहा कि सरकार ने नई कम्पनी को जो निविदा दी उसकी शर्तों में कहीं भी 11 वर्षों से इस आपातकालीन सेवा में कार्यरत कर्मचारियों की सेवा को सुरक्षित रखने की व उनके वेतन भत्तों को यथावत रखने की कोई शर्त नही रक्खी जिसके कारण यह संकट पैदा हुआ है। उन्होंने कहा कि 108 व खुशियों की सवारी कर्मचारी संघ की प्रस्तावित आंदोलन को कांग्रेस पार्टी पूर्ण समर्थन करेगी।