उत्तराखंड आयुर्वेद विश्विद्यालय द्वारा चिकित्साधिकारी के पद के लिए आज हो रही है लिखित परीक्षा।
उत्तराखंड आयुर्वेद विश्विद्यालय में आज (रविवार) को तकरीबन 800 आवेदक चिकित्साधिकारी के पद के लिए लिखित परीक्षा दे रहे हैैं।
उत्तराखंड आयुर्वेद विश्विद्यालय द्वारा आयोजित सभी परीक्षाएं विवादों के घेरे में रहती है।
पूर्व में भी आयुष पीएमटी की परीक्षा में बड़े पैमाने पर दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे मुन्नाभाईयों की धर पकड़ हुई थी,इसी कारण आधार बेस्ड पहचान को अनिवार्य किया गया था,लेकिन इस बार विश्विद्यालय द्वारा इंटरनेट पर दिए जा रहे एडमिट कार्ड में न तो आवेदक के फोटो हैं न ही हस्ताक्षर।
पर्वत जन ने जब विश्विद्यालय की वेबसाईट खंगाली तो मोबाइल नंबर डालने पर बिना फोटो और हस्ताक्षर का एडमिट कार्ड डाउनलोड हो रहा है।आज जबकि फर्जी कैंडिडेट्स को परीक्षा में बैठने से रोकने के लिए आधार नम्बर अनिवार्य है फिर भी विश्विद्यालय ने पुराने मुन्नाभाईयों वाले अनुभव से सीख नही ली।ऐसे में इस परीक्षा को मुन्नाभाईयों और अन्य गडबडियों से बचाने पर प्रश्नचिह्न लग जाता है। न तो फोटो है एडमिट कार्ड पर, न ही आवेदक के हस्ताक्षर,खुद ही फोटो चिपकाओ और खुद ही साईंन करो।कोई किसी का एग्जाम दे दो जी।आधार नम्बर आधारित पहचान क्यों नही डाली जैसा यू ए पी एमटी में करते हैं।
आज गुरु राम राय स्कूल रेस कोर्स सेंटर पर लिखित परीक्षा है।