देहरादून से बड़कोट के बीच एक सवारी बस डामटा के पास 150 फुट गहरी खाई में गिर गई। बस में 28 लोग सवार थे। दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 ने बाद मे दम तोड़ दिया। दो मृतकों मे एक पास के दरोगी गांव का ग्राम प्रधान है जबकि एक पास की ही गोदिंग गांव की महिला है। बाकी को हेलीकाप्टर से दून लाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुरोला, नौगांव, बड़कोट आदि से लगभग 5 एंबुलेंस मौके पर पंहुच गई थी। यह घटना दोपहर 12:30 बजे की है।
यह एक प्राइवेट सर्विस की बस थी, जिसमें 22 लोग सवार बताए जा रहे हैं। अधिकांश अधिकारी कर्मचारी और पुलिस बल के चुनाव ड्यूटी में व्यस्त होने से तत्काल सहायता नहीं पहुंच पाई।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डामटा, उत्तरकाशी में सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को शीघ्र अतिशीघ्र समुचित उपचार उपलब्ध करवाने हेतु घटनास्थल पर हेलीकॉप्टर भेज कर घायलों को देहरादून लाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र के निर्देश पर गम्भीर घायलों को हेलीकाप्टर द्वारा देहरादून लाया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी से घटना की पूरी जानकारी ली तथा मृतक आश्रितों तथा घायलों को अनुमन्य सहायता राशि शीघ्र अति शीघ्र उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।