सरकारी सम्पति क्षतिपूर्ति के एवज में मिले 3 करोड़ 2 लाख
नगर वासियों ने लगाया मानकों के अनुरूप कार्य न होने का आरोप, नपं अध्यक्ष को भेजा ज्ञापन।
विभाग का दावा, कार्य हो रहे हैं मानकों के अनुरूप
शिकायत मिलती तो स्थलीय निरीक्षण कर की जाएगी उचित कार्रवाई
नीरज उत्तराखंडी
पुरोला। जियो की टेलीफोन लाईन बिछाने से लोनिवि की सडकों के किनारे की गई खुदाई से सरकार सम्पत्ति को हुए नुकसान के एवज में उसकी भरपाई के लिए कम्पनी से मिली 3 करोड 2 लाख रूपये की विशाल धनराशि को ठिकाने लगाने की विभाग की तैयारी की पोल खुलती नजर आ रही है। इस धनराशि से सड़कों के किनारे नालियाँ, क्षतिग्रस्त दीवार, सडकों पर गडढों को भरे जाने से संबंधित कार्य किये जाने हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सड़क किनारे जो नाली निर्माण चल रहा है, उसमें मानकों की अनदेखी की जा रही है। मानको को ताक पर रखकर घटिया गुणवत्ता का कार्य करने की शिकायत से तो यही लगा है कि विभाग ने बजट को नालियों में बहाने ठिकाने लगाने पूरी तैयारी कर ली है।
बताते चलें कि आजकल नगर पंचायत पुरोला में मुख्य बाजार में पुरोला मोरी मोटर मार्ग में संडक किनारे नालियों के निर्माण का कार्य चल रहा है। नगर वासियों का आरोप है कि यहां निर्माण के मानकों को ताक पर रखकर निर्माण कार्य किया जा रहा है। कच्ची मिट्टी के उपर सीसी डालकर घटिया कार्य किया जा रहा है।
नगर पंचायत के अन्तर्गत हो रहे नाली निर्माण की गुणवत्ता पर स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं। लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष से निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुधारने की मांग की है।
पुरोला नगर पंचायत के अंतर्गत सड़कों के किनारे नाली निर्माण कार्य चल रहा है। बरसात को देखते हुए पहले से ही नालियों को दुरुस्त करने के लिए नाली निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। स्थानीय निवासी घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुधारने की मांग कर रहे हैं।
नगर क्षेत्र के लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन से मुलाकात कर उन्हें समस्या से अवगत करवाते हुए ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि नाली निर्माण में केवल लीपा-पोती मात्र हो रही है। नाली खुदान न करके सीधे मिट्टी के ऊपर ही सीमेंट मसाला डाला जा रहा है। नगर निवासियों ने नाली निर्माण की गुणवत्ता न सुधारने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
ज्ञापन देने वालों में सम्मी बोरियांण, सोबेन्द्र सिंह, बृजमोहन सिंह, राजेन्द्र डबराल, रामप्यारी, मुकेश, रीना देवी, निर्मला आदि दर्जनों लोग थे।
नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने कहा कि नाली निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाया जा रहा है। मेरे संज्ञान में यह मामला आया है। मैं अधिशासी अभियंता से इस विषय पर बात करूंगा।
इस संबंध में लोनिवि के अधिशासी अभियंता धीरेन्द्र कुमार का कहना है कि जियो कम्पनी द्वारा पुरोला डिविजन के अंतर्गत आने वाले तीन ब्लाक नौगांव, पुरोला व मोरी में 64 किमी टेलीफोन लाईन बिछाई गई। सम्पत्ति क्षतिपूर्ति के एवज में डिपोजिट में विभाग को कम्पनी से 3 करोड 2 लाख रूपये मिले हैं, जबकि कुछ शेष धनराशि मिलनी है। इस प्राप्त धनराशि से क्षतिग्रस्त नालियों, दीवारों तथा सडकों में बनें गड्ढों को भरे जाने से संबंधित कार्यों में खर्च किया जा रहा है।
नाली निर्माण में हो रहे घटिया गुणवत्ता के संबंध में उन्होंने कहा कि वे खुद मौके पर गये थे और जो कार्य मानकों के अनुरूप नहीं किये जा रहे थे वे सही करवाये गये। यदि फिर शिकायत मिलती है तो मौका मुआयना कर उचित कार्रवाई की जाएगी।