कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में शिक्षकों को अपने स्कूल जाने के लिए खतरनाक नदियों में पुल नहीं होने के कारण रस्सियों के सहारे रास्ते तय करने पड़ रहे हैं। शिक्षकों का रस्सी से नदी पार करने का एक खतरनाक वीडियो सामने आया है।
देखिए वीडियो
इस वीडियो में शिक्षक पिथौरागढ़ के टागा गांव स्थित राजकीय कन्या प्राथमिक विध्यालय दानीबगड़ पहुंचना होता है। रस्सी के सहारे नदी पर करने वाले शिक्षक ग्येखान के रहने वाले जोध सिंह कुंवर हैं।
नदी के दोनों छोरों पर बाँधी गई रस्सी तार की है जिसे नंगे हाथों से पकड़ने पर हाथ कट और जल सकता है। बताया जा रहा है कि इस पुल को पार करने के लिए एक ट्रॉली लगाने की योजना थी जो लोक निर्माण की फाइलों में दबी हुई है।
देखिए वीडियो ।क्या कहते सर
नदी पार करने के ऐसे वीडियो उत्तराखंड के विभिन्न जगहों से पहले भी आते रहे हैं लेकिन सरकारें आती और जाती है, हालाँकि ये व्यवस्थाएं बदलती नहीं हैं।
ऐसा लगता है कि सरकार को शायद इंतज़ार है तो किसी बड़े हादसे का। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसे पार करना उनकी मज़बूरी है और अगर आप पार करेंगे नहीं तो जाएंगे कहाँ ?