लगातार आपत्तिजनक शब्दों का भाषण में इस्तेमाल करने के चलते केंद्रीय चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बसपा की मुखिया मायावती के चुनाव प्रचार करने पर फिलहाल रोक लगा दी है।
योगी आदित्यनाथ पर 72 घंटे की रोक लगाई हुई है तो मायावती पर 48 घंटे तक चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है। यह रोक कल शाम 6:00 बजे से शुरु होगी। इन दोनों नेताओं ने अपने भाषणों में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करके आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया था।
गौरतलब है कि योगी ने अपने भाषण मे “हरा वायरस” तथा मायावती ने बजरंगअली जैसे शब्द कहे थे।
आयोग द्वारा रोक लगने पर मायावती की 16 अप्रैल वाली रैली पर फर्क पड़ गया है। मायावती 16 अप्रैल को आगरा में चुनावी रैली को संबोधित करने वाली थी। इस का कार्यक्रम भी जारी हो चुका है, किंतु चुनाव आयोग की रोक के बाद अब यह रैली मायावती के लिए खटाई में पड़ गई है।