देहरादून में पर्यटन विकास परिषद के कार्यालय पर इनकम टैक्स की टीम ने आज छापेमारी की। तथा पर्यटन निदेशक से पूछताछ की। निदेशालय में इनकम टैक्स की टीम और पुलिस की काफी मौजूदगी है।
देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित पर्यटन विकास परिषद के कार्यालय में छापेमारी के कारण सत्ता के गलियारों में चर्चाएं काफी गर्म हैं। पर्यटन विकास परिषद के अधिकारियों ने अपने अपने मोबाइल स्विच ऑफ कर दिए हैं तथा कोई भी इस पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। अधिकारियों के मोबाइल जप्त कर दिए गए हैं। जांच पूरी होने पर उनके मोबाइल लौटा दिए जाएंगे।
वहीं इनकम टैक्स कार्यालय के सूत्रों के अनुसार अभी कार्यवाही चल रही है, जांच पूरे होने के बाद सार्वजनिक तौर पर भी सूचना दे दी जाएगी। टीडीएस की डिप्टी कमिश्नर अमनदीप कौर के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई है।
पर्वतजन के सूत्रों के अनुसार पर्यटन विकास परिषद ने कई कार्यदायी संस्थाओं के लेन-देन में टीडीएस का सही हिसाब किताब नहीं रखा है, साथ ही ठेकेदारों ने टीडीएस की जानकारी छुपाई थी। टैक्स डिपार्टमेंट को सूचना मिलने पर यह छापेमारी की गई है।