मामचंद शाह
उत्तराखंड सरकार ने नए राज्य निर्वाचन आयुक्त के तौर पर सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रशेखर भट्ट की तैनाती कर दी है।
चंद्रशेखर भट्ट इससे पूर्व जिला अधिकारी पौड़ी, सचिव सूचना और कुमाऊं कमिश्नर के पद पर तैनात रह चुके हैं। वह हाल ही में सेवानिवृत्त हुए थे। इससे पूर्व चंद्रशेखर भट्ट के नाम की चर्चा राज्य सूचना आयुक्त बनाए जाने को लेकर थी।
गौरतलब है कि चंद्रशेखर भट्ट ने राज्य सूचना आयुक्त बनाए जाने के लिए भी आवेदन किया था। अब उनकी तैनाती राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर होने के बाद उन्हें राज्य सूचना आयुक्त बनाए जाने की चर्चाओं पर विराम लग गया है।
चंद्रशेखर भट्ट के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बेहतरीन सामंजस्य बताया जाता है। वह उनके चहेते अफसरों में शामिल रहे हैं। शासन के सूत्रों के अनुसार राज्य में निकाय चुनाव सितंबर अंत तक संपन्न करा दिए जाएंगे।
1 मई 1958 को चंपावत के पार्टी तहसील में जन्में चंद्रशेखर भट्ट की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा चंपावत और नैनीताल में हुई और फिर उच्च शिक्षा के लिए वह इलाहाबाद चले गए।
चंद्रशेखर भट्ट 1986 बैच के पीसीएस अफसर हैं तथा इन्हें वर्ष 2002 से आईएएस बैच मिला। उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर SDM और एडीएम जिम्मेदारी निभाने वाले चंद्रशेखर भट्ट कालांतर में सचिव लोक सेवा आयोग और सचिव हरिद्वार विकास प्राधिकरण भी रहे।
वर्ष 2014 से 2017 तक श्री भट्ट 3 साल पौड़ी में DM रहे तथा समय काफी समय तक सचिव शिक्षा तथा महानिदेशक सूचना के भी पद पर रहे। हाल ही में वह कुमाऊं कमिश्नर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। चंद्रशेखर भट्ट कहते हैं कि राज्य में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराना उनका प्राथमिक उद्देश्य रहेगा।