उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अमित जोशी ने कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदत्त सभी दायित्वों व सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
अमित जोशी ने प्रदेश अध्यक्ष को लिखे अपने पत्र में कहा है,-” वर्तमान हालात में प्रदेश को दिशा दिखाने वाले लोग सिर्फ “मैं , और , मेरे लोग ” तक सीमित हो गये हैं।”
जोशी का कहना है,-” वर्षों काॅरपोरेट सेक्टर में काम करके जब मैने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की थी तो सोचा था शायद अपने उत्तराखण्ड के लिये कुछ योगदान कर पाऊंगा, लेकिन विगत समय से में अपने आपको उत्तराखण्ड के हितों के लिये एक निष्पक्ष आवाज उठाने में स्वयं को असहज महसूस कर रहा हूँ !”
जोशी ने पत्र में लिखा कि वह अपनी आत्मा पर उन सब साथियों की उम्मीदों का बोझ महसूस कर रहे हैं, ज़िनकी प्रेरणा से 3 साल पहले राजनीति में कदम रखा था !
अमित जोशी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता के साथ साथ प्रचार समिति के सदस्य भी थे और वह प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
अमित जोशी के इस्तीफे को लेकर अभी तक प्रदेश कांग्रेस से कोई टिप्पणी नहीं आई है।