कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में बड़े पैनामे में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के गैस सिलेंडरों से रिफिलिंग का काला कारोबार बेनकाब हुआ है।
नैनीताल जिले में हल्द्वानी के प्रगति विहार में गैस रिफलिंग का जिला प्रशासन ने भांडा फोड़ किया है । प्रगति विहार कॉलोनी के बीचों बीच एक खाली प्लाट में गैस रिफलिंग का काम चल रहा था।
जिस समय प्रशासन की छापेमारी चल रही थी, ठीक उसी समय दो तीन ऑटो रिफलिंग के लिए पहुंचे, जिन्हें परिवहन विभाग की टीम ने सीज कर दिया। मौके से एक व्यक्ति को 13 गैस सिलेंडरों के साथ पकड़ा गया है। जिनमे से 10 सिलेंडर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के थे।
इससे साफ जाहिर होता है कि उज्ज्वला योजना के गैस सिलेंडरों की काला बाजारी जोरों पर हैं। मौके पर मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट पंकज उपाध्याय ने कहा कि छापेमारी की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।
कालाबाजारी और गैसकिट कनेक्शन
परिवहन विभाग के अधिकारी ने कहा कि गैस किट लगाकर शहर में बड़ी संख्या में ऑटो चलाये जा रहे हैं, जिनकी समय समय पर चैकिंग भी की जाती है ,फिर अभियान चलाकर गैस किट लगे वाहनों को सीज करने की कार्यवाही की जायेगी।
खाद्य आपूर्ति विभाग की जिम्मेदारी
खाद्य आपूर्ति अधिकारी तेजबल ने कहा कि समय समय पर सूचना मिलने पर वह कार्यवाही करते हैं लेकिन सवाल ये उठता है कि लम्बे समय से वीआईपी कॉलोनी में बीचों बीच धड़ल्ले से चल रही गैस की कालाबाजारी की सूचना क्यों पुलिस या प्रशासन को नही दी गयी!
भले ही जिला प्रशासन गैस की इस काला बाजारी का भंडाफोड़ करने का दावा कर रहा हो लेकिन सवाल यह है कि इतने लंबे समय से चल रहे इस कारोबार की भनक प्रशासन को क्यों नही लगी !