चौकी प्रभारी घाट विनोद कुमार गोला ने उतरवाया विधायक पौड़ी का साइन बोर्ड,विधायक ने दिखाई सत्ता की धौंस।
हुआ यूं कि पौडी विधायक मुकेश कोहली को थराली विधानसभा के घाट विकासखंड का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। बीते कई दिनों से आचार संहिता के दौरान विधायक अपनी गाड़ी में विधायक का बोर्ड लगा कर क्षेत्र में घूम रहे थे ,जिसकी शिकायत कांग्रेसी नेताओं ने पुलिस से की।
आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत पर,चौकी प्रभारी घाट विनोद कुमार गोला ने विधायक की गाड़ी रोककर साईंन बोर्ड उतारने के लिए कहा तो विधायक जी परमिशन की बात कह कर दरोगा को सत्ता की हनक दिखाने लग गए ,लेकिन चौकी प्रभारी ने आचार संहिता का पालन करते हुए विधायक की गाड़ी से साईंन बोर्ड और पार्टी का झंडा उतरवा दिया।
गाड़ी पर बोर्ड और स्क्रेच गार्ड लगाना मोटर वाहन अधिनियम के अधीन भी अपराध है। पूरे राज्य मे ऐसा करने पर चालान काटने का अभियान चलाया जा रहा है।फिर भी विधायक जी का चालान नही किया गया।पुलिस ने सिर्फ बोर्ड हटाया, जबकि स्क्रेच गार्ड अभी भी लगा है।