कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड में हो रही भारी बरसात के बाद उफान पर आए बरसाती नालों को जबरदस्ती पार करते हुए एक मोटर साइकिल चालक बह गया जिसे बमुश्किल बचाया जा सका ।
देखिए वीडियो
नैनीताल जिले में कालाढूंगी से रामनगर मार्ग में पड़ने वाले रपटे में बरसात के बाद तेज बहाव से पानी निकलता है । यहां हर वर्ष कई घटनाएं देखी जाती हैं । ऐसे में प्रशासन ने यहां चेतावनी लगाकर लोगों को पानी कम होने तक रुकने के लिए कहा है। एक मोटर साइकिल चालक इस चेतावनी और लोगों के लाख मना करने के बावजूद रपटे को पार करने पर उतारू हो गया । जैसे ही वो बढा, पानी की तेज लहर उसे बहकर ले गई । युवक पानी में नीचे बाह गया हालांकि उसने मोटर साइकिल नहीं छोड़ी और उसकी मोटर साइकिल एक जगह अटक गई । युवक को लोगों ने बाहर निकलकर आने को कहा लेकिन वो मोटर साइकिल को साथ लेकर आने का प्रयत्न करने लगा । रपटे में पानी का जबरदस्त बहाव देखने को मिला ।
कालाढूंगी से रामनगर की तरफ जा रहा युवक बैलपड़ाव के नजदीक कटकड नाले में बह गया, नाले को उफान पर आता देख सभी लोगो ने अपने वाहन को रोककर इंतजार करना ठीक समझा । उतावला युवक नहीं माना और वह बरसाती नाले में जैसे ही गया बाह गया । लोगों ने मदद कर उसे बचाया।