मुकेश रावत
थत्यूड़। (टिहरी) विकासखंड जौनपुर थत्यूड़ के ग्राम पंचायत कफुल्टा में प्राथमिक विद्यालय में मनरेगा के अंतर्गत सुरक्षा दीवार बनाई गई थी जो कि कल दोपहर 1:00 बजे के करीब ढह (गिर)गई जिसके गिर जाने से उसके नीचे बने गौशाला मलबे में दब गए साथ ही वहां रह रहे अनुसूचित जाति के लोगों के घरों में मलबा गिरने से लोग दहशत में आ गए हैं और उनको दूसरों के घरों में शरण लेनी पड़ी साथ ही उन्होंने ग्रामीणों की सहायता से अपने मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया बता दें कि प्राथमिक विद्यालय की सुरक्षा दीवार के गिरने से जहां एक तरफ लोगों की गौशालाएं चपेट में आ गए हैं वहीं दूसरी तरफ वहां पढ़ रहे छोटे बच्चों के लिए भी खतरा बना हुआ है जिसके साथ साथ वहां बनी पेयजल लाइन भी छतिग्रस्त हो गई है जिसके चलते गांव में पानी की समस्या पैदा हो गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह एक संवेदनशील घटना है जिसमें स्कूल के नीचे रह रहे अनुसूचित जाति के लोगों की जान जा सकती थी साथ ही उनके मवेशिया भी इस घटना की चपेट में आ सकते थे दोपहर का समय होने से लोगों का घर से बाहर होना व उनके अधिकतर मवेशियों का बाहर होने से ही किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई है जिस में दीवार गिरने का मुख्य कारण घटिया मटेरियल बताया जा रहा है साथ ही ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान व विभाग के मिली भगत के कारण दीवाल का सही तरीके से निर्माण नही किया गया जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है तो खंड विकास अधिकारी जयपाल बर्त्वाल ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय कफुल्टा में मनरेगा के अंतर्गत क्रीडा स्थल व सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य जिसकी लागत ₹ 500000 पाँच लाख है और आदेश 28/11 /2017 को हुआ था कार्य प्रारंभ 21/12 /2017 को हुआ जो कि मार्च 2018 में समाप्त हो गया जिसमें दीवाल निर्माण 3 महीने में ही गिर गई जिसका कारण जल निकासी का न होना दीवाल के गिरने का मुख्य कारण बताया गया है साथ ही खंड विकास अधिकारी जयपाल बर्त्वाल ने कहा कि इस मामले की तुरंत जांच भी की जाएगी,संजीत असवाल, रोशन लाल, राजेंद्र असवाल, बच्चन दास आदि लोगों ने जांच की मांग की ।