अनुज नेगी
पौड़ी।देश में बेरोजगारी का आलम यह है कि होमगार्ड्स पद के लिए एमएससी और बीएससी डिग्री वाले भी आवेदन कर रहे हैं।
दरअसल जनपद पौड़ी में ब्लॉक स्तर के लिए होमगार्ड्स पद के लिए 199 वैकेंसी निकली थी।पौड़ी जिले में इस पद के लिए करीब 2500 से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन दिया है।
देश में बेरोजगारी का आलम यह है कि होमगार्ड्स पद के लिए एमएससी और बीएससी डिग्री वाले भी नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं। दरअसल जनपद पौड़ी में ब्लॉक स्तर पर होमगार्ड्स पद के लिए 199 अवैतनिक वैकेंसी निकली थी।
इस पद के लिए करीब 2500 से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन दिया है।
उम्मीदवारों में 255 एमएससी, डेढ़ लाख से ज्यादा बीएससी, बीकॉम,, एमकॉम और एम ए स्ट्रीम के स्टूडेंट्स हैं। सरकार इस पद पर भर्ती करने को लेकर एक्सपर्ट्स की राय ले रही है।
होमगार्ड्स भर्ती के लिए फिजिकल और लिखित परीक्षा देनी होती है कि इतने पढ़े-लिखे लोगों से होमगार्ड्स का काम लेने में अफसरों को भी हिचकिचाहट हो सकती है।
आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मार्च थी। वहीं, इसके लिए उम्र सीमा 18-48 साल तय की गई थी। इस पद के लिए न्यूनतम योग्यता 5वीं पास थी।