गरुड़ के मटेना गाँव मे चल रहे सड़क निर्माण कार्य पर सवालिया निशान उठाते हुए मटेनाग्राम प्रधान रवि बिष्ट व आरपीआई प्रदेश अध्यक्ष गोपाल वनवासी ने सवाल उठाए है। उन्होंने ठेकेदार पर मानकों के विपरीत कार्य करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि, ठेकेदार द्वारा पिछले 1 वर्ष से नदी में अवैध खनन किया जा रहा है। ग्राम प्रधान रवि बिष्ट ने कहा कि, विभाग को कई बार शिकायत की गई,लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि, यदि मामले की जांच नहीं की जाती तो ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा। आरपीआई के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल वनवासी ने कहा कि, विभागीय मिलीभगत के कारण ठेकेदार मनमानी पर उतर चुके है। उन्होंने तत्काल निर्माण कार्य की जांच करने की मांग उठाई है।