कुमार दुष्यंत, हरिद्वार
आज सुबह हरिद्वार पुलिस और एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है,पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त अभियान चलाकर एक महिला को गिरफ्तार किया है जिसके पास से तकरीबन 571 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।
571 ग्राम स्मैक की कीमत लगभग 30 से 40 लाख के बीच की आंकी जा रही है,वही अंतराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करोड़ो में है।
सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश अनुसार स्मैक की तस्करी करने वालो के खिलाफ पुलिस का अभियान चल रहा है,उसी क्रम में एसटीएफ और पुलिस को सूचना मिली थी की एक महिला बड़ी मात्रा में स्मैक लेकर जा रही है,बस अड्डे पर चेकिंग की जिसमे इस महिला के पास से 571ग्राम स्मैक बरामद हुई है।
सीओ सिटी ने बताया कि आरोपी महिला समीना उम्र लगभग 40 साल सहारनपुर की निवासी है और बरेली से स्मैक लेकर आरही थी,कुछ स्मैक हरिद्वार में बेचनी थी,कुछ स्मैक सहारनपुर ले जानी थी,गौरतलब बात यह है कि इस महिला का पति इसी जुर्म में पहले से जेल में बंद है।
सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि महिला से पूछताछ की जा रही है कि हरिद्वार में कौन लोग इसके संपर्क में रहते थे,शातिराना तरीके से इसने सभी नंबर अपने फ़ोन से डिलीट कर दिए है,पर कॉल डिटेल के आधार पर उन लोगों पर जरूर ध्यान दिया जाएगा जो हरिद्वार में इसका साथ देते थे।