कुलदीप एस राणा
जनहित में विकास योजनाओं के कई सियासी मायने भी होते हैं, जो जनता के साथ साथ राजनीतिज्ञों के लिए जीवनदायी सिद्ध होती है। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जन्मतिथि के अवसर पर 25 दिसंबर से अटल आयुष्मान उत्तराखंड स्वास्थ्य बीमा योजना सूबे में प्रारंभ हो गयी है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा देहरादून रेसकोर्स स्थित बन्नू मैदान से स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जन्मतिथि पर समर्पित करते हुए बीमार्थियों को बीमा कार्ड देकर योजना की विधिवत शुरुआत की।
केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को विस्तारित कर तैयार की गई। अटल आयुष्मान योजना के लागू हो जाने से सूबे के लगभग 23 लाख परिवारों को इसका सीधा-सीधा लाभ मिलेगा। जिसके अंतर्गत प्रति वर्ष पांच लाख रुपये प्रति परिवार नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा रही है। सरकार का कहना है कि ट्रस्ट मोड में तैयार की गई यह योजना 26 जनवरी 2019 तक सभी को कवर लेगी। जिसमें एयर एम्बुलेस की व्यवस्था भी शामिल है। योजना के लागू हो जाने से उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन जाएगा, जहां सभी राज्यवासियों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा रही हो।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मार्गदर्शन में तैयार की गई है। योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी साबित हो सकती है। योजना के सुचारू संचालन हेतु सरकार द्वारा राजकीय चिकित्सालयों के साथ साथ निजी चिकित्सालयों को भी सूचीबद्ध किया गया है। आपात स्थिति में सूचीबद्ध निजी चिकित्सालय में उपचार हेतु सीधी भर्ती पर निशुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी, वहीं अन्य मामलों में सरकारी चिकित्सालय से रेफर होने पर ही निजी चिकित्सालय में उपचार होगा।
योजना को जनसुलभ बनाते हुए टोल फ्री हेल्पलाइन 104, मोबाइल एप-अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना एवं वेब साइट http//ayushmanuttarakhand.org की व्यवस्था की गई है, जहां योजना से सम्बंधित शिकायत व सुझाव भी दिए जा सकते हैं। पात्र परिवारों के सभी उम्र के सभी सदस्य इस योजना के अंतर्गत लाभ ले सकते हंै। उपचार हेतु बीमार्थी के पास एक फोटो पहचान पत्र होना आवश्यक है।
चयनित रोग एवं पैकेज:-
योजना में कुल 1350 (तेरह सौ पचास) प्रकार के रोग अवस्थाओं से सम्बन्धित पैकेजों का चयन किया गया है।
हृदय रोग सम्बन्धित कुल 130 पैकेज, नेत्र रोग सम्बन्धित 42 पैकेज, नाक, कान, गला रोग से सम्बन्धित 94 पैकेज, हड्डी रोग सम्बन्धित 114 पैकेज, मूत्र रोग सम्बन्धित 161 पैकेज, महिला रोग सम्बन्धित 73 पैकेज, शल्य रोग सम्बन्धित 253 पैकेज, न्यूरो सर्जरी, न्यूरो रेडियोलोजी एवं प्लास्टिक सर्जरी, बर्न रोग सम्बन्धित 115 पैकेज, दन्त रोग सम्बन्धित 9 पैकेज, बाल रोग सम्बन्धित 156 पैकेज, मेडिकल रोग सम्बन्धित 70 पैकेज, कैन्सर रोग सम्बन्धित 112 पैकेज एवं अन्य 21 पैकेजों को शामिल किया गया है।
बीमार्थियों की सहायता के लिये सूचीबद्ध चिकित्सालयों में आरोग्य मित्र तैनात रहेंगे। जिनके मोबाइल नम्बर चिकित्सालय के हेल्प डेस्क पर भी उपलब्ध रहेगा।
अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना से एक ओर जहां समस्त प्रदेशवासियों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा, वहीं राजनीतिक रणनीतिकार इसे त्रिवेंद्र रावत का विरोधियों पर मास्टर स्ट्रोक के रूप में भी देख रहे हैं, जिसका लाभ भाजपा को आने वाले लोकसभा चुनाव में भी मिलने की संभावना है।