बड़ी खबर : कल गृहमंत्री अमित शाह करेंगे उत्तराखंड का दौरा ..

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 28 नवंबर को उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी का दौरा करेंगे। इस महत्वपूर्ण यात्रा के मद्देनजर, राज्य सरकार ने सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं।
मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में हुई बैठक में आयुक्त गढ़वाल मंडल, पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल रेंज, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, एडीजी ए.पी. अंशुमान, आईजी के.एस. नगन्याल, सचिव पंकज कुमार पांडेय, दीपेंद्र चौधरी, डॉ. आर. राजेश कुमार, विनोद कुमार सुमन, आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडेय, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह और अपर सचिव सोनिका भी उपस्थित रहे।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को केंद्रीय गृह मंत्री की सुरक्षा और यात्रा के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की निगरानी करने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए, ताकि कोई बाधा न आए और यात्रा पूरी तरह से सफल हो सके।

 

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!