कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड में बागेश्वर जिले के कपकोट में रातभर बरसात होने से दुकानों, घरों, सड़कों और खेतों में जलभराव हो गया है। बरसात के पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि सड़कों और पार्किंगों में खड़े वाहन बहकर दूर जा पाहुँचे। प्रशासन को जानकारी मिलते ही रैस्क्यू कार्य शुरू हो गए और पीड़ितों को सहारा देने का काम शुरू हो गया।
बागेश्वर जिले में कपकोट के कई क्षेत्र जलमगन हो गए हैं। कपकोट नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो में चन्दन तिरुवा, कैलाश तिरूवा, उछपा देवी, दुर्गा प्रसाद आदि के घर में पानी भरने से खाने का सामना, बर्तन, नकदी भी बह गए हैं । क्षेत्र के दुकानदार दीपक कपकोटी, कुन्दन सिंह, प्रकाश सिंह की दुकान मे रखा सामना भीगने से खराब हो गया है। मौसम का ये बदलाव बीती रात भयानक बारिश के बाद शुरू हुआ जब कपकोट चकतरी को जाने वाले रास्ते मे आपदा आने से मकानों को खतरा हो गया और सड़क में रुकी गाड़ियों को भी नुकसान हो गया। कई जगह तो गाड़ियां बहकर दूसरे स्थान पर जा खड़ी हुई।
पानी के तेज बहाव के चलते गाड़ियां मलुवे में दब गई और कुछ तो नदी में जा गिरी। कई ग्रामीण लिंक मोटर मार्ग बंद हो गए हैं। पूरे क्षेत्र में जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि उनका बहुत नुकसान हो गया है और ऐसे में सरकार ने उन्हें मदद करनी चाहिए।
एस.डी.एम.कपकोट रविन्द्र बिष्ट का कहना है कि रातभर में लगभग 225 एम.एम. बरसात हुई है, जिससे क्षेत्र में जलभराव हो गया है और चार वाहन भी बह गए हैं, ज़िन्हें एस.डी.आर.एफ.की मदद से रैस्क्यू कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हालातों पर नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने बताया कि बेघरों को आशियाना दिया जा रहा है।