अभय कैंतुरा
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज उतराखंड कांग्रेस ने चार्जशीट जारी की
प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण, सह प्रभारी राजेश धर्माणी, पूर्व कैबिनेट मंत्री नव प्रभात, हीरा सिंह बिष्ट ने चार्जशीट जारी की।
बीजेपी के केंद्र और राज्य सरकार के कार्यकाल की नाकामियां भी उजागर की गई। चार्जशीट 12 पन्नो की बनाई गयी है।
देश भर में इन दिनों राजनैतिक तपिश चरम पर है। आरोप प्रत्यारोप का दौर अपने चरम पर है। इसी कड़ी मे कांग्रेस प्रदेश संगठन द्वारा भाजपा से चार्जशीट पर जबाब मांगे हैं ।इस चार्जशीट की मुख्य बातें निम्न प्रकार से हैं।चार्जशीट में शामिल किए गए है मुख्यरूप से 5 बिंदु –
1- उच्च न्यायालय के सम्मानित न्यायधीशों को करनी पड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस
2- सीबीआई ने अपने ही वरिष्ठम अफसर को किया गिरफ्तार। आधी रात को सीबीआई निदेशक को किया गया पदमुक्त
3- भारत के इतिहास में पहली बार हुआ जब तीनों सेना के 10 पूर्व सेनाअध्यक्षों द्वारा सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर ने राष्ट्रपति को पूर्व सैनिकों के साथ एक रैंक- एक पेंशन के मुद्दे पर भेदभाव की बात कही।
4- पठानकोट में आतंकी हमले की जांच के लिए दुश्मन देश पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को सैन्य ठिकाने तक आने तथा जांच करने की इजाजत दी।
5- यह पहली बार हुआ जब भारत के प्रधानमंत्री बिना शासकीय कार्यक्रम , बिना राजकीय निमंत्रण के पाकिस्तान चले गए।
देखना यह है कि आरोप प्रत्यारोपों के बीच इस चार्जशीट का भाजपा क्या जबाब देती है !