केंद्रीय परिवहन मंत्री गडकरी ने आज हरिद्वार 5894 करोड़ की लागत के विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग और नमामि गंगे परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इसके साथ ही 3650 करोड़ की रिंग रोड को भी स्वीकृत कर दिया।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नमामी गंगे परियोजना के तहत हरिद्वार मे घाट एवं सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया।
उन्होंने होटलों द्वारा कचरा गंगा मे डालने कार्यवाही की चेतावनी भी दी ।
साथ ही कहा कि हरकी पौड़ी के सौंदर्यीकरण के लिए 27 तारीख को दिल्ली में होने जा रहे कार्यक्रम में अरुण जेटली के अध्यक्षता में विशेष निधि दी जाएगी।
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सहित कई केंद्रीय और राज्य के मंत्री मौजूद रहे।