नीरज उत्तराखंडी//
दुनियाभर के खिलाड़ियों के छक्के छुड़ाने वाले महान किक्रेटर युवराज सिंह 11 मार्च को आज नगर पंचायत पुरोला पहुंचे तो उनका खूब उत्साह से स्वागत हआ।
युवराज ने 20- 20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 6 गेंदों में 6 छक्के लगाए थे। इसके अलावा 12 गेंदों में अर्धशतक बनाये जाने का रिकार्ड भी उनके नाम है।
पुरोला। भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह ने कहा है कि उत्तराखंड मे खेल प्रतिभाओं की कमी नही है जरूरत इनको उभार कर मंच पर लाने की है। उन्होंने यहाँ एसपीएल के समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को पुरूस्कृत भी किया।
यहाँ खेल मैदान में आयोजित स्पोर्स प्रीमियम लीग के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा कि देश के लिए खेल रहे अधिकांश खिलाड़ी मध्य वर्गीय परिवारों से है। उन्होंने कहा कि उन्हें उनके पिता ने क्रिकेट के लिए प्रोत्साहित किया। उनके पिता ही उनके कोच है वे भी एक साधारण परिवार से है। युवराज ने युवाओं का आह्वान किया कि कुछ करने का जुनून होना चाहिए। असम्भव कुछ भी नही है। उन्होंने युवाओं से कहा कि जीवन मे कुछ करने से पहले हमेशा एक अच्छा इंसान बनने की आवश्यकता है। उन्होंने उत्तराखंड के क्रिकेटर ऋषभ पंत का उदाहरण देते हुए कहा कि उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं की कमी नही है। उन्होंने कहा कि वे भी उत्तराखंड कुछ करना चाहते है। उन्होंने यहाँ क्रिकेट अंडर 19 की विजेता टीम के कप्तान अशोक देव रावत ,अंडर 16के किशन, बाॅलीबाल अंडर 16की काजल,अंडर 19के देवाशीष, राधेश्याम, तनुजा,रोहिना,एवं कबडडी मे सचिन नेगी, नवीन कुमार, शिवानी रावत, मीरा,रचना, बैडमिंटन मे स्वीकृति, संजय, बिपासू एवं क्रिकेट में मैन आॅफ द सीरिज आशीष रावत तथा ओवर आॅल चैम्पियन रचना को ट्राॅफी भेंट की। इस अवसर पर एसपीएल के अध्यक्ष अंकित रावत, एसडीएम पूरण सिंह राणा, युद्धवीर सिंह रावत, सीओ जीएल कोहली, एसओ रवि कवि,विधायक राजकुमार, हरिमोहन नेगी, दिनेश खत्री, बलदेव रावत, आदि मौजूद थे। इस अवसर पर हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक कुलदीप शर्मा के गीतों पर भी लोग जमकर झूमे।
युवा अंकित रावत छोटी अवधि में बड़ी उपलब्धि अर्जित करने तथा क्षेत्र के युवा जो खेल में अपना करियर व भविष्य संवारना चाहते हैं, ऐसे युवा खेल प्रतिभाओं के लिए क्षेत्र में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। युवा खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए क्षेत्र के ही खलाड़ी गाँव के युवा अंकित रावत की खेल कम्पनी स्पोर्ट्स आइवेशन ने नगर पंचायत पुरोला में एसपीएल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया है। जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवाओं को पुरस्कृत किया जायेगा तथा उनकी खेल क्षमता को बढ़ाने और निखारने के लिए संस्था द्वारा नामी खेल संस्थानों में निशुल्क प्रशिक्षित भी किया जाना बताया जा रहा है।
खेल प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में टीम इंडिया के महान खिलाड़ी युवराज सिंह शामिल रहे व हिमाचली संगीत हस्ती कुलदीप शर्मा की टीम ने मन मोह लिया। हिमालय के प्रसिद्ध नाटी किंग गायक कुलदीप शर्मा ने आयोजन में चार चाँद लगा दिए। देश की दो चर्चित हस्तियों के पुरोला जैसे सीमांत क्षेत्र में पहुँचने से क्षेत्र में उत्साह एवं उत्सुकता का माहौल है।