देहरादून मे हाईकोर्ट के आदेश पर चल रहे अतिक्रमण अभियान से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। “अतिक्रमण हटाओ अभियान” के नोडल अधिकारी और अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने अपने खास चहेते अफसर पंकज कुमार पाण्डेय के मकान से लाल निशान हटाने के मौखिक निर्देश अपने अधिकारियों को दिए।
पहले पांडेय के मकान पर भी अतिक्रमण की जद मे आने के बाद लाल निशान लगाया गया था। आज आईएएस पंकज पांडेय के मकान पर निशान मिटा दिया गया है।
आईएएस पंकज पांडेय की कोठी कालिदास रोड पर है
स्थानीय लोगो ने विधायक गणेश जोशी से इसकी शिकायत की है। स्थानीय लोगों में इस मामले को लेकर भारी आक्रोश है। आइएएस की कोठी के आसपास और सामने सभी मकानों में निशान लगे हैं। विधायक गणेश जोशी ने भी यह बात स्वीकार की है कि उनसे आसपास के लोग शिकायत करने आए थे। इसके अलावा कई अन्य लोगों ने भी इस कोठी से लाल निशान मिटाते हुए देखा है। एक ओर सरकार के विधायक गणेश जोशी अपने गेट को खुद ही तोड़कर सुर्खियां बटोर रहे हैं, वहीं सरकार के कद्दावर अफसर तथा ओमप्रकाश के सबसे चहेते अफसर पंकज पांडेय के लिए यह कारस्तानी सरकार की छवि को खराब कर रही है।
एक ओर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन पर शहर भर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही चल रही है, वहीं पंकज कुमार पांडे ने अपने घर की बाउंड्री पर लगाए गए लाल निशान थिनर से हटवा दिए। आसपास के लोगों ने इस हरकत को नौकरशाह की हनक मानते हुए विधायक से शिकायत की तो विधायक ने आश्वासन दिया कि वह मुख्यमंत्री से पंकज कुमार पांडे की शिकायत करेंगे।
देखिए वीडियो
गौरतलब है कि पंकज कुमार पांडे वर्तमान में सूचना महानिदेशक तथा कौशल विकास मिशन के निदेशक के पद पर तैनात हैं। यह भी देखने वाली बात होगी कि मुख्यमंत्री तथा अतिक्रमण हटाओ अभियान के नोडल अधिकारी ओम प्रकाश अपने चहेते अफसर की इस हरकत पर क्या कार्यवाही करते हैं।
इस तरह के अन्य मामले यदि हाईकोर्ट के संज्ञान मे आ गए तो सरकार को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में शर्मिंदा होना पड़ सकता है।