रायवाला में बिना इस्टीमेट के ही बिछा दी गयी प्लाटिंग में विद्युत लाइन
बिजली चोरी रोकने के लिए बिछायी जा रही है बंच केबल।
रायवाला बिजली चोरी रोकने के लिए चल रहे बंच केबल के कार्य में खुलकर धांधली चल रही है। इस कार्य की आड़ में ऊर्जा निगम अवैध प्लाटिंगों में नियम विरुद्ध विद्युत लाइन बिछाने का कार्य कर रहे है। उर्जा निगम का एक ओर कारनामा सामने आया है यहां इस्टीमेट के अभाव में वर्षाें से विद्युत विहीन प्लाटिंग में भी लाइन बिछा दी गयी।
उर्जा निगम कई क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था में सुधार लाने और बिजली चोरी रोकने के लिए बंच केबल बिछाने का कार्य कर रहा है। रायवाला, प्रतीतनगर, खांडगांव, हरिपुरकलां और गौहरीमाफी क्षेत्र में भी इन दिनों बंच केबल बिछायी जा रही है।
आपको बताते चलें कि उर्जा निगम इस कार्य की आड़ में चांदी काट रहा है। मोटा मुनाफा कमाने की होड़ में विभागीय अधिकारी नियम विरूद्ध कार्य करवा रहे हैंं।
जानकारी के अनुसार बंच केबल बिछाने की आड़ में क्षेत्र के प्रापर्टी डीलरों को खुलआम लाभ पहुंचाया जा रहा है। आलम यह है कि रायवाला क्षेत्र में इस तरह की कई प्लाटिंग हैं जहां विद्युत विभाग के इस्टीमेट के अभाव में विद्युत लाइन नही बिछ पायी है। लेकिन आज विभागीय अधिकारियों ने मोटे मुनाफे के चक्कर में उक्त प्लाटिंगों में विद्युत लाइनें भी बिछवा दी है। इतना ही एक प्लाटिंग में तो सौभाग्य योजना के तहत खंभे लगाकर कनैक्शन दे दिए गए है। एक ताजा मामला रायवाला के बीईजी मार्ग का सामने आया है यहां विद्युत विभाग ने एक ऐसी प्लाटिंग में विद्युत सप्लाई शुरू कर दी। नियमानुसार उक्त प्लाटिंग में विद्युत लाइन देने के लिए विभाग इस्टीमेट तैयार कर डीलर को देता, जिसके बाद इस्टीमेट का पैसा जमा होने के बाद क्षमता के अनुसार ट्रांसफार्मर लगाया जाता।उक्त प्लाटिंग में विद्युत लाइन बिछायी जाती।
इस संबंध में जब एसडीओं महेंद्र सिंह से पूछा गया तो उन्होने बताया कि इस मामले की उनको कोई जानकारी नही है। यदि ऐसा है तो मामले की जांच करायी जाएगी।