उत्तराखंड सरकार द्वारा जन हित को लेकर निदेशालय होम्योपैथिक स्वास्थ्य सेवाएं ने प्रदेश स्तरीय अभियान शुरू कर दिया है। इस कड़ी में होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से तीन जिलों में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए गए। जिसमें सैकड़ों लोगों ने शिविर का लाभ उठाया।
जानकारी के अनुसार चिकित्सा शिविर होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं टिहरी गढ़वाल, बागेश्वर एवं ऊधमसिंहनगर जनपद में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए गए। होम्योपैथी के प्रचार-प्रसार हेतु विभागीय पहल का अनुसरण किया जा रहा है। होम्योपैथिक विभाग के सभी चिकित्सा अधिकारी शिविर में मरीजों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं। आने वाले दिनों में विभाग का लक्ष्य है कि होम्योपैथी से प्रदेशभर के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाना है।
उल्लेखनीय है कि होम्योपैथिक चिकित्सा पद्यति द्वारा रोगों को समूलता (जड़) से उपचार/खत्म किया जाता है। इस पद्यति से चिकित्सा करने पर कोई दुष्प्रभाव एवं नुकसान नहीं होता है। इसके अलावा रोगी में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है। होम्योपैथिक चिकित्सा पद्यति द्वारा बार-बार होने वाली बीमारियों उपचार बेहद आसान है। साथ ही महिलाओं एवं बच्चों में होने वाली होने वाली बीमारियों का सफलतापूर्वक उपचार किया जाता है।