देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने राज्य में चल रही चार धाम यात्रा व पर्यटक सीजन में त्रिवेंद्र सरकार के द्वारा व्यवस्थाओं में बरती गई लापरवाही पर हमला बोलते हुए कहा कि इससे सरकार की पर्यटन व तीर्थाटन के प्रति गंभीरता प्रदर्शित होती है, इसे सरकार की राज्य के प्रति गंभीर उपेक्षा करार देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने वास्तव में चार धाम और पर्यटन सीजन में आने वाले तीर्थ यात्रियों औऱ पर्यटकों के लिए कोई व्यवस्था की ही नहीं थी। श्री धस्माना ने कहा कि सरकार की इस लापरवाही के कारण आज पूरे राज्य में अराजकता की स्थितियां पैदा हो गई है। उन्होंने कहा कि तराई से लेकर पहाड़ों में हर जनपद में कई कई किलोमीटर जाम लगे हैं जिसमे फंसे यात्री भूख प्यास से हलकान हो रक्खे हैं। श्री धस्माना ने कहा कि राज्य के अधिकांश एटीएम में कैश खत्म है और पेट्रोल डीजल भी लोगों को यात्रा रुट में नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पट खुलने से लेकर आज तक तीन दर्जन लोगों की मृत्यु हृदय घात व अन्य बीमारी के कारण हो चुकी है , इनमें से अधिकांश को समय पर ऑक्सीजन व इलाज न मिलना मौत का मुख्य कारण रहा है। श्री धस्माना ने कहा कि तीर्थाटन व पर्यटन राज्य की आर्थिकी की लाइफ लाइन है जिससे लगभग राज्य के पांच लाख परिवार सीधे तौर पर जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन प्रदेश होने का दावा करने वाले प्रदेश में अगर पर्यटक औऱ तीर्थ यात्री परेशान होंगे तो राज्य की छवि किस प्रकार की बनेगी इसकी कल्पना की जा सकती है।