नई नवेली सड़क में आधी कार सड़क में धंसी
अब आप खुद ही सोचिए भ्रष्टाचार खत्म हुआ ?
देहरादून। देश और उत्तराखंड में भाजपा सरकार के आने के बाद से भ्रष्टाचार का मुद्दा गरम है। लेकिन घूसखोरों के ऊपर इन बातों का कोई असर नहीं है। वरना राजधानी देहरादून के वार्ड नम्बर 52 के अंतर्गत आने वाले पंडितवाड़ी उपासना एन्कलेव की सड़क का ये हाल नहीं होता।
सबसे बड़ा सवाल यह है नगर ने 5 महीने पहले ही इस सड़क का निर्माण कराया था। कैंट विधानसभा में पड़ने वाले इस क्षेत्र की पार्षद हैं, अंजू बिष्ट और विधायक हैं हरबंश कपूर। सवाल यह उठ रहा है कि 5 महीने पहले बनी सड़क में इतना बड़ा गड्ढा कैसे हो सकता था कि एक शख्स आधी कार समेत उसमें समा जाए।
पंडितवाड़ी वार्ड नम्बर 52 उपासना एन्कलेव की 5 माह पूर्व निर्मित सड़क की गुणवत्ता की पोल पहली बारिश में ही खुल गई। लाखों रुपए का बजट लगाकर बनाई गई यह सड़क एक ही बारिश में खस्ताहाल हो गई। सड़क पर लंबी दरार पड़ने से इसके निर्माण की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।
सड़क बनाने के दौरान ही लोगों ने इसकी गुणवत्ता सही नहीं होने का सवाल उठाया था लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। जिसका असर यह देखने में आया कि पहली बारिश में ही सड़क धंसने लगी है।
इससे नगर निगम की मानिटरिंग पर भी प्रश्न चिन्ह लगा है। सड़क निर्माण की मानिटरिंग के लिए ईई से लेकर सहायक अभियंता और उप अभियंता जिम्मेदार होते हैं। उन्होंने अपनी भूमिका किस तरह निभाई है, यह सड़क की स्थिति देखकर ही समझा जा सकता है।
इस मार्ग पर रोज लोगों की आवाजाही होती है मगर सड़क का गड्डा और दरार लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। कुछ माह पहले निर्मित सड़क की पहली बारिश के बाद यह हाल है तो बरसात के बाद इसकी स्थिति कैसी होगी, यह समझा जा सकता है।
राज्य की त्रिवेन्द्र रावत सरकार कह रही है कि भ्रष्टाचार और घूसखोरी पर लगाम लगा दी गई है। अगर लगाम लगाई होती तो इस सड़क की ये हालत होती ? अब इस सवाल का जवाब तलाशने की जरूरत है कि सरकार सच बोल रही है या फिर सड़क जिसमें आधी कार धंसी हुई है।