डीएम हरिद्वार की नई पहल मतदान के लिये गाना
अपनी अलग कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत इन दिनों एक गाने के लिए चर्चा में हैं।
आइएएस अधिकारी दीपक रावत का यह गाना मतदान को प्रेरित करने के साथ-साथ अपने प्रत्याशियों को पहचानने का भी संदेश दे रहा है।
देखिए वीडियो
यह पहला अवसर है जब किसी आईएएस अधिकारी ने जनता से अधिक से अधिक मतदान कर अपने मताधिकार की ताकत को जानने का हौसला देते हुए पहल की है।
दीपक रावत की यह पहल इसलिए भी गंभीर है कि क्योंकि आमतौर पर लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत 60% से ऊपर नहीं जा पाता है।
लोकतंत्र के इस बड़े महोत्सव में जनता की भागीदारी सिर्फ मतदान से ही हो सकती है, ऐसे में एक मतदाता की जागरूकता उसके क्षेत्र और उसका भविष्य कैसे तय कर सकती है, यही संदेश इस गाने में दिया गया है। देखना है कि जिलाधिकारी की यह पहल किस प्रकार जनता को प्रेरित कर उनके सबसे बड़े अधिकार से उन्हें रूबरू कराने का अवसर देती है !