कमल जगाती, नैनीताल
रो-रो कर आसमान सिर पर उठा लेने की कहावत तो सुनी थी लेकिन यहां एक महिला ने रो-रो कर हाईवे सर पर उठा लिया
देखिए वीडियो
उत्तराखण्ड के रुद्रपुर में घरेलू मारपीट के बाद एक महिला मुख्य मार्ग में आकर बैठ गई। उसने सड़क का ट्रैफिक जाम कर दिया और रो- रोकर आसमान सिर पर उठा लिया। इस दौरान पुलिस पूरे घटनाक्रम से गायब रही। आखिरकार बड़े वाहनों ने ट्रक पीछे हटाने में ही भलाई समझी।
जहाँ एक तरफ केंद्र और राज्य सरकारें महिलाओं की सुरक्षा के बड़े बड़े दावे करती है, वहीं रुद्रपुर में आज एक महिला की गुहार सुनने के लिए न कोई सरकारी मुलाजिम पहुंचा और न ही कोई जिम्मेदार पुलिस वाला। महिला ने हाइवे पर जाम लगाकर हंगामा काट दिया। महिला द्वारा अपने माता पिता के साथ हाइवे पर हाई प्रोफाइल ड्रामा किया गया। ड्रामा इतना बढ़ गया कि हाइवे घंटों तक जाम रहा और घटनास्थल से चंद कदमों की दूरी पर बनी पुलिस कोतवाली पर तैनात पुलिस ने वहां पहुंचना भी मुनासिब नहीं समझा।
मामला उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर का जहाँ पर एक विवाहित महिला ने अपने माता पिता के साथ हाइवे पर जाम लगाकर हंगामा काट दिया। महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति बाहर काम करता और महिला घर पर अकेली रहती है। आरोप लगाया कि महिला का ससुर उसके साथ मारपीट करता है।
इसकी शिकायत पुलिस को कई बार की गयी, लेकिन पुलिस ने किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की । इससे दुखी होकर आज इस महिला ने ये कदम उठाया है। मीडिया में अब पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है लेकिन सवाल ये है कि अब तक पुलिस ने इस मामले में आखिर कार्रवाई क्यों नहीं की ?