कमल जगाती, नैनीताल
दिल्ली के कीर्ति नगर में 50 लाख से ज्यादा की डकैती कर नैपाल भाग रहे 10 डकैतों को नैपाल में प्रवेश करने से पहले ही उत्तराखण्ड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तराखण्ड में चम्पावत जिले के भारत और नैपाल के बॉर्डर स्थित बनबसा में पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली के कीर्ति नगर में एक डकैती के बाद आरोपी नैपाल भाग सकते हैं।
पुलिस ने नाकाबंदी की तो उनके हाथ उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर के नंबर की एक स्कार्पियो आ गई । गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें सवार आठ युवक और दो युवतियां के पास से हीरे जेवरात, भारत और नैपाल की नकदी के साथ अमेरिकी डॉलर भी बड़ी मात्रा में मिली है।
पुलिस को ये समझते देर नहीं लगी कि दिल्ली में डकैती कर लाया जा रहा सामान यही है । पुलिस ने फौरन सभी को गिराफ्तार कर लिया । अब पुलिस सभी को दिल्ली पुलिस को हैंड ओवर करने जा रही है ।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपीयो में से आठ नैपाली युवक व दो महिलाये है। जिनके पास से 745 ग्राम सोना व हीरा जड़ित आभूषण, 125 ग्राम चांदी , लगभग 62 हजार भारतीय मुद्रा, 6 हजार नैपाली मुद्रा व 195 विदेसी डालर की बरामदगी की गई है । ये सभी आरोपी दिल्ली के कीर्तिनगर में डकैती की घटना को अंजाम देकर बनबसा के रास्ते नैपाल भागने की फिराक में थे। पुलिस क्षेत्राधिकारी के अनुसार जंहा इन सभी आरोपियों के खिलाफ दिल्ली के कीर्तिनगर में मुकदमा दर्ज है। सभी आरोपियों को दिल्ली से आई पुलिस के सपुर्द किया जा रहा है। जिन पर दिल्ली में दर्ज मुकदमे के हिसाब से वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।