पर्वतजन ग्रुप का प्रथम “टूरिज्म अवार्ड 2017” शुक्रवार 27 अप्रैल 2018 को हिन्दी भवन में आयोजित होने जा रहा है। पर्वतजन उत्तराखंड में पर्यटन के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य कर रहे ऐसे कुछ संस्थानों व व्यक्तियों को सम्मान देने जा रहा है। पर्वतजन टूरिज्म अवार्ड समारोह परेड ग्राउंड स्थित हिन्दी भवन में शुक्रवार पूर्वाहन 11:30 बजे निर्धारित है। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल मौजूद रहेंगे।
इस अवार्ड कार्यक्रम से ग्रासरूट लेबल पर काम रहे अनेकों और लोगों व संस्थानों को भी प्रदेश में बेहतर पर्यटन देने के लिए प्रेरणा मिलेगी। साथ ही युवाओं को रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे।
उत्तराखंड में पर्यटन की अनेक संभावनाएं हैं। ऐसे कई स्थान हैं, जिनके बारे में पर्यटकों की तो छोडि़ए, उत्तराखंडवासियों को भी उनकी जानकारी नहीं है। पर्यटन से प्रदेश को अच्छा-खासा राजस्व भी मिल सकता है। यदि उत्तराखंड के सभी जिलों में पर्यटन की ऐसी छोटी-छोटी अनेक इकाइयां पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल होती हैं तो यह स्थानीय लोगों की आर्थिकी में सुधार होने के साथ ही यहां से हो रहे पलायन की रफ्तार पर भी धीरे-धीरे विराम लग सकता है।
दरअसल पर्वतजन टूरिज्म अवार्ड का मुख्य उद्देश्य ग्रासरूट पर काम कर रहे ऐसे संस्थानों व लोगों को एक ऐसा मंच उपलब्ध कराना है, जो इनकी पहचान को सार्वजनिक रूप से उजागर कर सके। यही नहीं पर्यटन के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को भी उत्तराखंड के विस्तृत पर्यटन और एक दूसरे के कार्यों को समझने में भी मदद मिलेगी।
फस्र्ट पर्वतजन टूरिज्म अवार्ड 2017 में पर्यटन के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे 16 संस्थानों/व्यक्तियों को विभिन्न कैटेगरी में पुरस्कृत किया जाएगा।
पर्यटन से जुड़े समस्त संस्थानों एवं हस्तियों को पर्वतजन प्रकाशन समूह कार्यक्रम में सादर आमंत्रित करता है। साथ ही यह भी अपेक्षा की जाती है कि वे कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर उत्तराखंड पर्यटन को और बेहतरीन बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे।