बलूनी ने फिर कराया डबल इंजन का एहसास:
24 घण्टे में हुआ आदेश जारी
अपनी कार्यशैली के कारण चर्चा के केंद्र मे बने हुये राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने आज फिर एक नया काम उत्तराखंड के खाते मे जोडा कि कार्य करने की इच्छाशक्ति हो तो कुछ भी असम्भव नही है।
उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने कहा कि त्वरित कार्यशैली और प्रभावी नेतृत्व के कारण भारतीय जनता पार्टी आम जनता की सुविधाओं के लिए कितनी संवेदनशील है इसका परिचय समय-समय पर जनता को मिलता रहता है।
सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि कल उन्होंने टनकपुर से प्रयागराज ( इलाहाबाद ) जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस के खटीमा में स्टॉपेज हेतु माननीय रेल मंत्री जी से अनुरोध किया था।
आज स्वयं माननीय रेलमंत्री ने खटीमा में ट्रेन के स्टॉपेज के निर्णय का पत्र जारी कर फोन पर भी सूचित किया। अब कल से टनकपुर से प्रारंभ होने वाली ट्रेन का लाभ खटीमा की जनता को भी प्राप्त होगा।
सांसद बलूनी ने कहा की मोदी सरकार जन सुविधाओं के प्रति कितनी संवेदनशील है, इसका यह उदाहरण है।