थराली उपचुनाव सम्पन्न होने के बाद चमोली में एसपी ने किए दारोगाओं के तबादले
चमोली।थराली उपचुनाव के चलते जनपद चमोली में लगाई गई आचार संहिता 2 जून को हटने के बाद चमोली जनपद के पुलिस महकमे में पुलिस उपनिरीक्षकों के बड़े पैमाने में अंतर्जनपद स्तर पर तबादले हुए हैं।
बता दें कि एसपी चमोली तृप्ति भट्ट दारोगाओं के तबादले के आदेश जारी कर चुकी है।जनपद चमोली के अलग अलग चौकी थानों में तैनात 11 दारोगाओं का तबादला किया गया है।पुलिस उपनिरीक्षक चित्रगुप्त को पुलिस लाइन से थाना प्रभारी कर्णप्रयाग,सुभाष चंद्र जखमोला को थाना प्रभारी थराली से थानाध्यक्ष थराली,चौकी प्रभारी घाट विनोद गोला को चौकी प्रभारी पीपलकोटी,ध्वजवीर सिंह को पुलिस लाईन गोपेश्वर से चौकी प्रभारी घाट,चौकी प्रभारी नारायणबगड़ हेमकांत सेमवाल को चौकी प्रभारी मंडल ,गगन मैठाणी को चौकी प्रभारी नारायणबगड़ ,संजीत कुमार को पुलिस लाईन गोपेश्वर से चौकी प्रभारी कर्णप्रयाग बाजार,संजीव कुमार को चौकी प्रभारी घांघरिया से थानाध्यक्ष गोविंदघाट,शशिभूषण जोशी को थाना कर्णप्रयाग से थाना बद्रीनाथ,सुमित बंदुनि को चौकी नंदप्रयाग से थाना जोशीमठ ,कमलकांत रतूड़ी को थाना जोशीमठ से चौकी प्रभारी नंदप्रयाग नियुक्त किया गया है।
बता दें कि पुलिस विभाग चमोली की ओर से यह रूटीन तबादले किये गए हैं।लेकिन इन तबादलों को लेकर थराली विधानसभा की जनता में सुगबुगाहटोंं का दौर शुरू हो गया है।
थराली उपचुनाव के दौरान उपनिरीक्षक विनोद कुमार गोला की तैनाती थराली विधानसभा के घाट विकासखंड में थी ,जहां पर पौड़ी विधायक मुकेश कोहली को भाजपा की ओर से चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया था,और विधायक कोहली के द्वारा आचार संहिता लागू होने के वाबजूद अपनी गाड़ी पर विधायक का साईंन बोर्ड लगाया हुआ था,जिस पर आपत्ति जताते हुए दूसरी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरओ थराली और चौकी प्रभारी घाट विनोद कुमार गोला से विधायक द्वारा आचार संहिता के उलंघन की शिकायत की थी, जिस पर चौकी प्रभारी घाट ने आचार संहिता और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए विधायक मुकेश कोहली को गाड़ी पर लगा साईंन बोर्ड हटाने को कहा ,लेकिन विधायक ने बोर्ड न हटवा कर चौकी प्रभारी से बोर्ड लगाने की अनुमति की बात कही और चलते बने।
यही नही चौकी प्रभारी को यहां तक कह दिया कि चुनाव निबटने के बाद देख लूंगा,लेकिन चौकी प्रभारी विनोद कुमार गोला ने अपना फर्ज निभाते हुए विधायक की गाड़ी से तत्काल बोर्ड हटवाया और आचार संहिता तक बोर्ड न लगाने की हिदायत दी,वहीं दूसरी ओर चौकी प्रभारी नारायणबगड़ हेमकांत सेमवाल भी चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन थराली उपचुनाव के दौरान न हो नारायणबगड़ क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं से काफी सख्ती से पेश आये थे।
हालांकि चमोली पुलिस कह रही है कि यह रुटीन तबादले किये गए हैं ,लेकिन जनता का कहना है कि घाट चौकी प्रभारी और नारायणबगड़ चौकी प्रभारी के ताबदले सत्ता के दवाब में हुए हैं।