भारतीय नोटों की छपाई चीन में हो रही है। इसका दावा स्वयं चीनी मीडिया कर रहा है। इससे देश के आम जन से लेकर हर कोई हतप्रभ है।
भारतीय नोटों का चीन में छपने की खबरों के बाद इंडिया जहां इसको नकारता हुआ दिख रहा है, वहीं चीनी मीडिया दावे के साथ कह रहा है कि भारतीय नोट चीन में छपते हैं। यह दावा साउथ चाइन मॉर्निंग पोस्ट ने किया है। यही नहीं यह भी दावा किया गया है कि भारत के अलावा नेपाल, बांगला देश, मलेशिया, लाइलैंड समेत कई अन्य देशों की करेंसी की छपाई भी चाइना में ही होती है। इसकी पुष्टि करने के लिए इस मीडिया समूह ने बैंक नोट प्रिटिंग एंड मिंटिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष लियू गुशेंग द्वारा एक मई को दिए गए साक्षात्कार का हवाला भी दिया गया है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस प्रकरण पर भारत सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही कहा है कि यह देश की सुरक्षा के लिए खतरा है। थरूर ने केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और पीयूष गोयल से भी इस मामले में स्पष्टीकरण देने को कहा है। हालांकि भारतीय रिजर्व बैंक ने इस तरह की खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि भारतीय करेंसी केवल अपने देश में ही छापी जाती है।
कुल मिलाकर यह मुद्दा अत्यंत संवेदनशील है और यदि वाकई भारतीय नोटों की चाइना में छपाई होती है तो यह देश के लिए वाकई खतरे की घंटी है। और यदि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है तो चीनी मीडिया को आखिर ऐसी रिपोर्ट प्रसारित करने की क्या आवश्यकता पड़ गई, यह भी अपने आप में एक बड़ा सवाल है।