2 अगस्त 2018 को जिस वक्त सोशल मीडिया में एबीपी चैनल के प्राइम शो मास्टर स्ट्रोक पर खबरें ट्रोल हो रही थी कि आखिरकार ऐसे क्या हालात हो गए कि एबीपी चैनल का मास्टर स्ट्रोक चलाने वाले वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेई की चैनल से विदाई हो गई और शेष और पत्रकारों को छुट्टी पर भेज दिया गया, ठीक उसी वक्त देहरादून के जेएसआर होटल में उत्तराखंड सरकार की ओर से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोगों को मैनेज करने के लिए शराब और मटन-चिकन पार्टी दी जा रही थी। सावन के महीने में पार्टी देने वालों ने शराब के साथ नॉनवेज परोसकर स्पष्ट कर दिया कि मीडिया मैनेजमेंट के लिए वे किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।
उत्तराखंड के बहुचर्चित उत्तरा पंत घटनाक्रम जिसने उत्तराखंड सरकार की विश्व स्तर पर छिछालेदर करवा दी, के बाद सरकार ने कल देहरादून के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोगों को मैनेज करने के लिए यह कॉकटेल पार्टी बुलाई। शाम ठीक 7 बजे शुरू हुई इस पार्टी में पत्रकारों को महंगी शराब के साथ पीनट चाट, पापड़, ग्रीन सलाद, काले चने के साथ-साथ तंदूरी चिकन पहले दौर में सोडा और आइस क्यूब के साथ परोसा गया। लगातार चलती इस कॉकटेल पार्टी में सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पहुंचे पत्रकारों, कैमरामैनों व उनके तमाम साथियों को तब तक खिलाया-पिलाया गया, जब तक वे संतुष्ट नहीं हो गए।
शराब के बाद शानदार भोजन का कार्यक्रम चला, जिसमें चिकन-मटन के अलावा सात प्रकार के विशेष व्यंजन आइसक्रीम और गुलाब-जामुन के साथ परोसे गए। सरकार ने इस कॉकटेल पार्टी का आयोजन भविष्य में यदि सरकार के खिलाफ कोई खबर आए या कोई टीवी चैनल सरकार की आलोचना वाली खबर चलाए तो उससे पहले उस टेलीविजन चैनल के पत्रकार को इस कॉकटेल में परोसी गई शराब और शानदार भोजन में पड़े नमक का भी ध्यान रहे।
इससे पहले पिछली कॉकटेल पार्टी देहरादून के पैसिफिक होटल में प्रिंट मीडिया के लोगों को उत्तरा प्रकरण से काफी पहले दी गई थी, किंतु उत्तरा प्रकरण और उस कॉकटेल पार्टी के बीच इतना बड़ा गैप आ गया कि खबरें रुक नहीं पाई।
यह भी पढ़ें: डबल इंजन में मीडिया मैनेजमेंट के लिए हो रही कॉकटेल
पिछली कॉकटेल पार्टी के दौरान पार्टी में उपस्थित सूचना विभाग के अपर निदेशक, उपनिदेशक, मीडिया सलाहकार इस बार कॉकटेल पार्टी हाल के भीतर नहीं आए। इस बार पार्टी का सारा दारोमदार उत्तरा प्रकरण को दो दिन तक मैनेज करने में सफल रहे मीडिया कॉर्डिनेटर दर्शन सिंह रावत के कंधे पर रहा, जिन्होंने सबको विदा करने के बाद भोजन किया। देखना है कि डबल इंजन सरकार की यह कॉकटेल पार्टी किस प्रकार का असर दिखाती है।