• Home
  • उत्तराखंड
  • सरकारी नौकरी
  • वेल्थ
  • हेल्थ
  • मौसम
  • ऑटो
  • टेक
  • मेक मनी
  • संपर्क करें
No Result
View All Result
No Result
View All Result
Home पर्वतजन

योगी से तुलना तो होगी

in पर्वतजन
0
1
ShareShareShare

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में एक ही पार्टी की सरकार होने और दोनों मुख्यमंत्री मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी जिले से ही होने के चलते आदित्यनाथ योगी और त्रिवेंद्र रावत में तुलनात्मक चर्चाओं ने जोर पकड़ा

राजीव थपलियाल

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को बुरा लग रहा होगा कि उनके प्रदेश में उनसे ज्यादा चर्चा अन्य राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हो रही है। त्रिवेंद्र को बुरा लगना भी चाहिए और उनके चाहने वाले अपनी नाराजगी जता भी रहे हैं। उनका तर्क है कि दोनों राज्यों के हालात भिन्न-भिन्न हैं। इसलिए यह तुलना उचित नहीं है। लेकिन, यह समझना होगा कि यह तुलना मात्र इसलिए नहीं है कि दोनों ही नेता एकसाथ मुख्यमंत्री बने हैं अथवा योगी का मूल भी उत्तराखंड है। बल्कि तुलना एक स्वाभाविक तौर पर उपजे उन एक्शन के कारण है, जिसमें मुख्यमंत्री बनते ही योगी अपने रोमियों पकड दस्ते और अवैध बूचडखानों पर रोक लगाने के फैसले के साथ आते दिखे। पुलिस प्रशासन के कान उमेठते दिखे। जबकि सबसे मामूली बात यह रही कि मंत्रालय बांटने में भी त्रिवेन्द्र अपने ‘सियासी सहोदरÓ योगी से पिछड़ गए।
हालांकि त्रिवेद्र सिंह रावत ने भी ‘कुछ कर गुजरनेÓ की इच्छा दिखाने की कोशिश की है। इसके लिए उन्होंने उधमसिंहनगर के एनएच-74 में भूमि अधिग्रहण में हुए करोड़ों के घपले की जांच सीबीआई से कराने के साथ जिम्मेदार अधिकारियों को कानूनी तौर पर नापने का आदेश देकर जनता को संदेश पहुंचाना चाहा कि वे भले ही धीमी गति से चल रहे हों, लेकिन किसी से भी कमतर साबित नहीं होंगे। वे योगी की तरह त्वरित गति से तो नहीं चलेंगे, बल्कि मंथर-मंथर चलते हुए पीछे भी नहीं रहेंगे। जनता भी यह भलीभांति समझती है कि दोनों राज्यों में परिस्थितियां अलग हैं और हालातों से निपटने की कसौटी भी अलग अलग है। इसलिए सीधे तुलना नहीं हो सकती। लेकिन पिछले सोलह साल में उत्तराखंड जिस माहौल में पला बढ़ा है, उसमें यह अपेक्षा सहज है कि क्या बदले हालात में नई सरकार अपने किसी एक्शन के साथ होगी। प्रकृति और शैली में योगी आदित्यनाथ से अलग त्रिवेंद्र राज्य की दशा बदलने का हौसला रखेंगे! रोमियो दस्ता हो या अवैध बूचडख़ाने पर रोक या लड़की के फोन पर पुलिस की मदद तीनों घटनाओं ने उत्तराखंड के लिए ये हालात बना दिए हैं कि उसे किसी न किसी तरह एक्शन मोड पर दिखना ही होगा, क्योंकि योगी आदित्यनाथ के किसी फैसले पर आप सहमत या असहमत हो सकते हैं, लेकिन यह तय है कि वह रुकने या धीमें चलने वाले नेता नहीं है। और जब-जब शासकीय स्तर पर कोई हलचल उप्र में होगी कोई बड़ा फैसला होगा उसे उत्तराखंड के लोग अपनी सरकार के कामकाज के दायरे में तोलेंगे।
योगी आदित्यनाथ की छवि मुखर राजनेता के तौर पर रही है। उनकी कार्यशैली और तत्परता उन्हें हमेशा सुर्खियों में रखती आई है। भले ही विवादों में भी रहे हैं। पौड़ी जिले के अन्जाने से गांव पंचूर से एक युवक निकला तो फिर गांव में अपनी याद ही छोड़ गया। तमाम जद्दोजहद और संघर्ष के साथ उसने गोरखनाथ की माटी में अपनी पदवी को पाया। गोरखपुर ने उन्हें इस तरह अपनाया कि उनका जीवन-संस्कृति-शैली सब वहींं की आबोहवा में रच बस गया। लोग भूल गए कि उसका नाम अजय मोहन सिंह बिष्ट है। उनके शपथ लेते ही उत्तराखंड में उसकी प्रतिध्वनि साफ देखी गई।
इसके विपरीत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की छवि मुखर नहीं रही है। पौड़ी जिले के ही खैरासैंण गांव में जन्मे 1979 में आरएसएस से जुड़े हैं। संगठन के विभिन्न पदों पर रहने के बाद वह नए राज्य में विधायक भी बने और अगली बार मंत्री भी। झारखंड के चुनाव में पार्टी प्रभारी रहते भाजपा को जीत दिलाने का श्रेय उन्हें भी मिला।
उत्तराखंड राज्य के बनते ही यहां दलालों माफियों ने यहां की सियासत और नौकरशाही को अपने प्रभाव में रखा। अब जब नरेंद्र मोदी ने अपनी सभाओं में इस राज्य की दशा बदलने का भरोसा दिलाया तो नए मुख्यमंत्री से अपेक्षा बढ़ी है। इसीलिए जैसे ही उप्र में योगी आदित्यनाथ ने कुछ ताबडतोड़ फैसले लिए, उत्तराखंड के इलाकों में यह स्वर गूंजने लगा कि यहां अभी कोई एक्शन नहीं। यह एक सकारात्मक संकेत भी है कि लोग तेजी से बदलाव चाहते हैं और काम चाहते हैं। जब बदले हालात में उप्र में योगी को उप्र को मोदी कहा जाने लगा हो तब त्रिवेंद्र रावत के अगले कुछ कदम तय करेंगे कि उनकी छवि किस तरह गढ ऱही है। दोनों राज्यों को आगे बढ़ाने में इच्छाशक्ति ही अहम है। दोनों के विकास की अपनी कसौटियां हैं। ऐसे में अगर तुलना भी होने लगी है तो यह उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य के हित में होगा। जिस अस्थिरता और लुंज-पुंज हालत में यह राज्य घिसटता रहा, उसे अब होड़ के चलते ही सही, वह दौडऩे की कोशिश कर सकता है। कभी-कभी होड़ अच्छे नतीजे देती है। सोलह साल में पहली बार सत्ता संभालने के एक हफ्ते के अंदर ही होड़ एक्शन जैसे शब्द कुछ अपेक्षाएं जगाते हैं, बाकी आगे के वक्त पर। हां इतना जरूर है कि हिंदुत्व या भाजपा के राष्ट्रीयवाद का चेहरा योगी आदित्यनाथ ही बनेंगे। भाजपा के लिए त्रिवेंद्र रावत की सफलता और प्राथमिकता उनके विकास कामों और राज्य के अच्छे संचालन में ही अपना परिचय पेश करेंगी। खासकर ऐसे समय जब सत्ता संभालते ही योगी को उप्र का मोदी कहा जाने लगा हो, तब त्रिवेंद्र रावत अपना परिचय किस रूप में देते हैं, यह समय बताएगा।

Related posts

गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करने वाले एसजीआरआर विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स श्री दरबार साहिब में सम्मानित

March 29, 2023
13

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के ईएनटी सर्जन ने पॉच साल के बच्चे की श्वास नली से निकाली सीटी

March 28, 2023
39
Previous Post

कांग्रेस अध्यक्ष की तैयारी में रावत

Next Post

परिणाम बदला क्या बदलेगी परंपरा?

Next Post

परिणाम बदला क्या बदलेगी परंपरा?

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Recent News

    • ब्रेकिंग : कांग्रेस ने की जिला अध्यक्षों की लिस्ट जारी
    • अपडेट : प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट जारी। जानिए कैसे करें चेक
    • अपडेट: आज फिर बदलेगा मौसम का हाल !

    Category

    • उत्तराखंड
    • पर्वतजन
    • मौसम
    • वेल्थ
    • सरकारी नौकरी
    • हेल्थ
    • Contact
    • Privacy Policy
    • Terms and Conditions

    © Parvatjan All rights reserved. Developed by Ashwani Rajput

    No Result
    View All Result
    • Home
    • उत्तराखंड
    • सरकारी नौकरी
    • वेल्थ
    • हेल्थ
    • मौसम
    • ऑटो
    • टेक
    • मेक मनी
    • संपर्क करें

    © Parvatjan All rights reserved. Developed by Ashwani Rajput

    error: Content is protected !!