कमल जगाती, नैनीताल
नैनीताल जिले के घने जंगल में एक्सीलेटर वायर में फंसे गुलदार का शव मिलने से क्षेत्र में शिकारियों की मौजूदगी की आशंका। वन विभाग की टीम पहुंची घने जंगलों के बीच।
नैनीताल से 14 किलोमीटर हल्द्वानी की तरफ मनोरा रेंज में गुलदार का शव मिलने से कई सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। इसी क्षेत्र में 25 जून 2018 को भी एक गुलदार इसी तरह से तार में फंस गया था। गुलदार के दहाड़ने के बाद वहां पहुंचे ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी थी।
देखिए वीडियो
वन विभाग की टीम ने मादा गुलदार को ट्रंक्यूलाइज कर रैस्क्यू सेंटर रानीबाग भेज दिया था। ठीक उसी प्रकार आज भी लगभग तीन वर्षीय मादा गुलदार के तार में फंसकर मारे जाने के बाद वन्यजीव शिकारियों द्वारा लगाए गए क्लच वायर के फंदे में फंसकर मौत की संभावना प्रबल हो गई है।
मौके पर गुलदार के पेट में बंधी तार पेड़ के तने से बंधी मिली। माना जा रहा है कि तार में फंसे गुलदार ने बचने की जीतोड़ कोशिश की होगी, इसी बीच वनाग्नि धधकने से भी उसकी असमय दर्दनाक मौत हो गई होगी।
वन विभाग की टीम ने ज्यूलिकोट क्षेत्र में मिले इस गुलदार के पेट से तार को काटा और स्ट्रेचर में रखकर पोस्ट मोर्टम के लिये ले गए।