पुरोला। शनिवार ४ अगस्त को विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत बाल विकास परियोजना, पुरोला के तत्वाधान में स्तनपान जनजागरुकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में परियोजना क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, क्षेत्रीय सुपरवाइजर्स के अतिरिक्त क्षेत्र की महिलाओं एवं बच्चों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया।
रैली का आयोजन परियोजना कार्यालय से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमोला रोड, बस स्टेशन, तहसील परिसर, पुरोला बाजार, मोरी रोड होते हुए खण्ड विकास कार्यालय ढुकाना तक किया गया।
इस अवसर पर पुरोला के बाल विकास परियोजना अधिकारी सुभाष चन्द्र ने बताया कि नवजात बच्चे के लिए मां का पहला गाढ़ा दूध, जिसे कोलोस्ट्रोम कहते हैं, अत्यंत ही लाभदायक होता है। जिसे शिशु को पूर्णरूप से मां के दूध पर रखना चाहिए। बच्चे की आवश्यकता के अनुसार दो वर्ष तक बच्चे कोि मां का दूध पिलाना चाहिए। यदि प्रत्येक मां अपने बच्चे को अपने दूध पर निरंतर रखती है तो बच्चे का स्वास्थ्य एवं विकास उत्तम होगा। सुभाष चन्द्र ने कहा कि बच्चे को स्तनपान कराने से महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का खतरा भी न के बराबर हो जाता है।
उल्लेखनीय है कि महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा पूरे प्रदेशभर में एक से सात अगस्त तक विश्व स्तनपान जागरुकता सप्ताह आयोजित किया जा रहा है।