तीन घंटे तक हैलीपैड पर खड़ी रही एसडीआरएफ की टीम
उत्तराखंड के मंत्री, मुख्यमंत्री, विधायकों को हवा में उडऩे के लिए हर वक्त मौजूद रहने वाला हैलीकॉप्टर पिछले तीन घंटों से एसडीआरएफ को उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। आईआईटी रुड़की के गायब छात्रों को रैकी करने के लिए एसडीआरएफ की टीम को देहरादून से टिहरी जाना था, जहां टिहरी के घनसाली से गंगी के केदारनाथ ट्रैक की ओर निकले आईआईटी छात्रों का एक दल पिछले कई दिनों से गायब है। आईआईटी के छात्र लगातार ढूंढने के बावजूद नहीं मिल पा रहे हैं। 20 सितंबर को गंगी से केदारनाथ के लिए रवाना हुए टै्रकिंग दल में कुल २४ लोग शामिल हैं।
सहस्त्रधारा में खड़ी एसडीआरएफ की टीम इसलिए रेस्क्यू के लिए नहीं निकल पा रही, क्योंकि सरकार की ओर से अभी तक हैलीकॉप्टर देने में हीलाहवाली की जा रही है। सरकार द्वारा पहले वर्ष के कार्यकाल में हवा में उडऩे पर प्राइवेट हैली कंपनियों को पांच करोड़ रुपए का भुगतान किया गया था। जिसके अंतर्गत उत्तराखंड सरकार की मंत्री, विधायक और अधिकारी हवा में डोलते रहे। इस गंभीर मसले पर सरकार द्वारा की जा रही इस संवेदनहीनता से सरकार पर अंगुली उठनी स्वाभाविक है।