आजादी के 70 साल बाद मुंगलोडी व वाण्डाचक मथलाऊ पंहुची बस
सुनील सजवाण, धनोल्टी
टिहरी गढवाल के विकास खण्ड जौनपुर के मुंगलोडी,डिगोन,सिर्ष,कुआ,मेड,बेैट,वाण्डाचक,मथलाऊ गांव मे आजादी के 70 साल बाद सड़क व सड़क पर चलती हुई बस दिखाई दी बस को अपने गांव मे देखकर लोग सड़क पर आ गए।
एक वर्ष पूर्व थत्युड़ से मथलाऊं व थत्युड़ से मुंगलोडी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य प्रधानमन्त्री सड़क योजना के तहत प्रारम्भ हुआ था। सड़क बनकर तैयार हुई तो पी एम जी एस वाई के अधिकारी व कर्मचारियों ने ‘पीके कंन्ट्रसन कंम्पनी’ के सहयोग से इन दोनो नवनिर्मित सड़कों पर ट्रायल के लिए बस को पूजा अर्चना करने के बाद भेजा।
पहले थत्युड़ के दुडगा से मुंगलोडी मोटर मार्ग पर बस गई तो गांव के लोगों ने बस का स्वागत किया। इसके बाद थत्युड़ से मथलाऊं के लिए बस को भेजा गया रास्ते मे पड़ने वाले गांवों मे बस को देखकर लोगों ने बस का स्वागत किया।
गांव वालों का कहना था कि आजादी के 70 साल बाद यदि उनके गांव तक बस पंहुच चुकी है तो वे लोग विकास के साथ जुड़ चुके हैं।