कमल जगाती, नैनीताल
नैनीताल में ठंड से पहली मौत ने उठाए व्यवस्था पर सवाल। होटल असोसिएशन ने कंबल, कैप और ग्लव्स बांटने की मंशा जताई ।
उत्तराखण्ड के नैनीताल में पारा 3 डिग्री गिरते ही एक अधेड़ ने ठण्ड के कारण प्राण त्याग दिए हैं।
मल्लीताल के रिक्शा स्टैंड चौराहा स्थित सनवाल स्कूल के समीप चाय का ठेला लगाने वाले दीवान दा के साथ काम करने वाला 50 वर्षीय राजू आज रात ठण्ड में ठेले के पास पड़ा मिला। पतले दुबले शरीर वाले राजू को नैनीताल की अत्यधिक ठण्ड बर्दास्त नहीं हो सकी और उनका शरीर ठंडा पड़ गया। मूल रूप से अल्मोड़ा और हाल में मल्लीताल के बिलौरिया कंपाउंड निवासी राजू का शरीर ठंड पड़ने पर उन्हें बी.डी.पाण्डे अस्पताल ले जाया गया जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक एम.एस.रावत ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राजू के पड़े होने की सूचना के बाद मल्लीताल पुलिस राजू को अस्पताल लेकर गई चिकित्सक ने बताया कि राजू को लगभग दस बजे लाया गया था। बेहद कमजोर शरीर वाले राजू को जब उन्होंने चैक किया तो उनका शरीर ठंडा पड़ा था। चिकित्सक ने ये भी बताया कि राजू को अस्पताल लाने वालों ने बताया था कि वो ठंड में पड़े पड़े उनकी जान चली गई होगी। उन्होंने बताया कि राजू शाम से ही ठण्ड के कारण ठिठुर रहा था।
राजू के शव को अस्पताल के मोर्चरी में रख दिया गया है। कल सवेरे पंचनामे की कार्यवाही के बाद पोस्ट मोर्टेम कर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।