गदरपुर में पाए गए 5 आय प्रमाण पत्र फर्जी। ये प्रमाण पत्र पटवारियों की हड़ताल के बीच के दिनांक के अंतर्गत बनाए गए हैं।
पर्वतजन के पास 5 लोगों के प्रमाण पत्र मिले, जिनके फर्जी होने की जानकारी मिली है। इनमें से सहादत अली, प्रेमपाल, अमरजीत सुमित सिंह तथा सुंदरलाल हैं।
गदरपुर के तहसील में तहसीलदार जनार्दन प्रसाद गौड़ से बात करने पर इस बात का खुलासा हुआ कि 2 फरवरी 2019 से 4 मई 2019 के बीच अगर कोई आय प्रमाण पत्र जारी हुआ है तो वह फर्जी है क्योंकि इस दौरान तहसील द्वारा कोई आय प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया।
आपको बता दें चित्र रुद्रपुर तहसील के अंतर्गत 2016 से आज तक ऐसे कई व्यक्तियों के नामों के खुलासे हो सकते हैं, जिन्होंने अपनी आय तीन से चार हजार प्रतिमाह दिखा रखी है तथा अपने आय के तथ्यों को छिपाकर कम आय प्रमाण पत्र बनाकर अपने बच्चों को आरटीई के अंतर्गत स्कूलों में शिक्षा प्राप्त करवा रहे हैं जो कि राज्य सरकार के साथ एक बहुत बड़ी धोखधड़ी है।
अवैध वित्तीय सहायता प्राप्त कर ये गरीबों का हक भी मार रहे हैं।
ऐसे अन्य खुलासों में शहर के नामी-गिरामी लोगों के भी नाम आने की संभावनाएं हैं, जो फर्जी तरीके से अपना आय प्रमाण पत्र बनाकर अपने बच्चों को नामचीन स्कूलों में बिना फीस के पढ़ा रहे हैं।