पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष बढ़ गया है। कल भारतीय वायु सेना द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के ठिकाने को नेस्तनाबूत करने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।
आज भारत के मिग 21 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद दो पायलट शहीद हो गये। साथ ही कश्मीर के बडगाम से 7 किलोमीटर दूर गारेंद गांव में सेना का एक एम आई17 चापर के गिरने से भी दोनों पायलट शहीद हो गये। उसके कुछ देर बाद पाकिस्तान के एफ 16 विमान को मार गिराया है। दोनों देशों की ओर से गोलाबारी जारी हैं। एहतिहायत के तौर पर देश के कई हवाई अड्डों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से बंद कर दिया गया है।
सुरक्षा की दृष्टि से 6 एयरपोर्टों से नागरिक उड़ाने बंद कर दी गई हैं। जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर, चंडीगढ़ और देहरादून के एयरपोर्ट से उड़ाने बंद कर दी गई हैं। धर्मशाला उड़ान भी फिलहाल के लिए स्थगित कर दी गई है।
* एयरपोर्ट जौली ग्रांट के डायरेक्टर विनोद शर्मा ने बताया कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट बंद होने की खबरें अफवाह मात्र हैं
भारत-पाक तनाव के बीच सोशल मीडिया में कईं तरह की भ्रामक ख़बरें तैर रही हैं इन्ही के बीच देश के कईं हवाई अड्डों को बंद करने की खबर भी चल रही है।
उत्तराखंड के सबसे महत्वपूर्ण देहरादून एयरपोर्ट को लेकर भी कईं वाट्सएप्प ग्रुप में इस एयरपोर्ट से सभी सिविल उड़ान के बंद होने की खबर आ रही हैं।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के देहरादून विमानपत्तन निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि,”आज सुबह स्पाइसजेट विमान सेवा द्वारा जम्मू और अमृतसर जाने वाली अपनी दो फ्लाइट रद्द की हैं।
सूत्रों के अनुसार एनएसए अजीत डोभाल, रक्षा मंत्री,गृहमंत्री आदि तथा उच्चाधिकारियों की हाई पावर मीटिंग प्रधानमंत्री आवास पर अगली रणनीतियों के लिए पर जारी हैं।