कुलदीप एस राणा
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने उत्तराखंड सचिवालय में आईएएस एवं पीसीएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल करते हुए कई प्रमुख अधिकारियों के आईएएस अधिकारियों के पर कतरे हैं, वहीं राधा रतूड़ी व नितीश झा को अतिरिक्त विभाग देकर उनके कद में बढ़ोतरी की है
सचिवालय में हुआ यह फेरबदल आगामी चुनाव में सरकार की छवि को बेहतर बनाने की दृष्टि से देखा जा रहा है मुख्यमंत्री के चहेते नौकरशाह अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश से नागरिक उड्डयन विभाग वापस ले लेकर खनन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नागरिक उड्डयन विभाग का दायित्व अब दिलीप जावलकर देखेंगे वहीं राधा रतूड़ी को अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री के साथ नियोजन विभाग सौंपा गया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय में 22 अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री हो गए हैं। आनंद वर्धन से ग्रह, कारागार एवं खनन विभाग वापस ले वापस लेकर उन्हें प्रमुख सचिव आबकारी का जिम्मा सौंपा गया है, व नीतीश झा का कद बढ़ाते हुए उन्हें गृह एवं कारागार विभाग की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। अपर मुख्य सचिव रणवीर सिंह से आबकारी विभाग वापस ले लिया गया है, साथ ही डॉ पी षणमुगम से आयुक्त आबकारी का पदभार भी वापस वापस लेकर दीपेंद्र कुमार चौधरी को सौंप दिया गया है। शेष विभाग यथावत रहेंगे।
डी सेंथिल पांडियन की जिम्मेदारियों में बढ़ोतरी करते हुए उन्हें सचिव पंचायती राज की भी जिम्मेदारी दी गई है साथ ही सचिव आरके सुधांशु को सचिव बायोटेक्नोलॉजी बनाया गया है। वहीं कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला की जिम्मेदारियों में बढ़ोती करते हुए उन्हें वर्तमान पदभार के साथ सचिव माननीय मुख्यमंत्री का अतिरिक्त पदभार दिया गया है। प्रभारी सचिव डॉ रंजीत कुमार सिन्हा से नियोजन पंचायती राज तथा बायोटेक्नोलॉजी विभाग के पदभार से अवमुक्त कर उन्हें प्रभारी सचिव पुनर्गठन तथा जनगणना विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
अपर सचिव मुख्यमंत्री मेहरबान सिंह बिष्ट के विभागों में बढ़ोतरी करते हुए उन्हें अपर सचिव राजस्व विभाग तथा निदेशक खनन के पद पर तैनात किया गया है। वहीं सबीन बंसल से निदेशक खनन का प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। बाध्य प्रतिक्षा रत रहे पीसीएस अधिकारी देव कृष्ण तिवारी को अपर सचिव गृह विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रतीक्षा रत रहे उमेश नारायण पांडे को शासन ने अपर सचिव उद्योग विभाग उत्तराखंड शासन एवं निदेशक राजकीय मुद्रणालय रुड़की के पद पर नियुक्त किया है। पीसीएस अफसर अभी तक एक और बाध्य प्रतीक्षा रत रहे पीसीएस अफसर कविंद्र सिंह को निदेशक प्रशासन एवं मंत्री पंतनगर विश्वविद्यालय उधम सिंह नगर के पद पर भेज दिया गया है साथ ही आलोक कुमार पांडे को निदेशक प्रशासन एवं मॉनिटरिंग पंतनगर विश्वविद्यालय के पद से मुक्त कर दिया गया है।