ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों का रिजल्ट निकल गया है। इनकी सूची निदेशालय पंचायती राज ने अपनी विभागीय वेबसाइट http://ukpanchayat.org पर अपलोड कर दी है।
पंचायत राज निदेशालय को आज ही यह सूची अधीनस्थ चयन सेवा आयोग उत्तराखंड द्वारा प्राप्त हुई।
उत्तरकाशी और देहरादून को छोड़कर शेष सभी जिलों के चयनित अभ्यर्थियों की सूची अपलोड कर दी गई है।
पंचायती राज निदेशक ने आज जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि संबंधित जनपद के जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर नियुक्ति से संबंधित आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कराते हुए अपने अपने नियुक्ति पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
सफल अभ्यर्थियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रदत स्वास्थ्य संबंधित चिकित्सा प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना पड़ेगा। तथा शैक्षिक योग्यता के स्वयं सत्यापित प्रमाण पत्र की प्रतियां भी उपलब्ध करानी होंगी। इसके साथ ही जिला अधिकारी अथवा अधिकृत अधिकारी द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक अभिलेख लाने के लिए कहा गया है।