नीरज उत्तराखंडी
पुरोला। रवाॅई को जनपद एवं पुरोला को जिला मुख्यालय बनाने सहित कृषि माफ करने व सीएचसी मे अल्ट्रासाउड मशीन सहित चिकित्सकों के पद भरने की माँग को लेकर तहसील में चल रहा आमरण अनशन एवं धरना स्थगित कर दिया गया है। आमरण अनशन पर बैठे जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रकाश कुमार का स्वास्थ्य गिरने के कारण पुलिस ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर दिया है।
रवाॅई को जनपद एवं पुरोला को जिला मुख्यालय बनाने, कृषि ऋण माफ करने एवं सीएचसी मे अल्ट्रासाउड मशीन लगाने की माँग को लेकर 31जुलाई से यहाँ तहसील परिसर में आंदोलन चर्चा रहा था। 14सितम्बर से जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रकाश कुमार, नव क्रांति के संयोजक गजेंद्र सिंह चौहान, एलम पंवार, धर्म लाल दौरियाल ने आमरण अनशन शुरू किया था लेकिन डीएम द्वारा अल्ट्रासाउड मशीन शीघ्र उपलब्ध कराने के आश्वासन पर प्रकाश कुमार को छोड़कर तीनों लोगों ने दूसरे दिन आमरण अनशन समाप्त कर दिया था। मंगलवार को प्रकाश कुमार के स्वास्थ्य में भारी गिरावट आ गई थी। उनका 6किलो वजन कम हो गया था। उसकी हालात को नाजुक देखते हुए धरना स्थल पर पहुँचे थानाध्यक्ष रवि प्रसाद कवि ने प्रकाश को धरना स्थल से उठाकर सीएचसी में भर्ती कर दिया है। उधर जिलाधिकारी ने जिला बनाओ संघर्ष समिति को शीघ्र ही सीएचसी में अल्ट्रासाउड मशीन लगाने का मंगलवार को भी आश्वासन दिया है। इस अवसर पर गजेंद्र चौहान, राजेंद्र शर्मा, रेखा जोशी, मीना सेमवाल, भगत राम,कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष जगदीश गुसाई, दिनेश उनियाल, कैलाश रावत, एसआई नवीन आदि मौजूद थे।