टिहरी विस्थापित कलोनी रोशनाबाद हरिद्वार में हुआ शहीद श्री देव सुमन जी का अपमान….
टिहरी विस्थापित जनकल्याण समिति द्वारा अमर शहीद श्री देव सुमन जी की पुण्यतिथि तिथि मनाने का कार्यक्रम 25 जुलाई को है, जिसमें समिति द्वारा एक प्रस्ताव अधीक्षण अभियंता सिंचाई कार्य पुनर्वास मंडल ऋषिकेश देहरादून श्री मोहन चंद्र पाण्डेय जी को दिया गया कि पुनर्वास स्थल रोशनाबाद में पुनर्वास विभाग द्वारा दिए गए पार्क का नाम अमर शहीद श्री देव सुमन पार्क एवं पार्क में अमर शहीद श्री देव सुमन की मूर्ति स्थापित की स्वीकृति दी जाए।
जिस पर अधीक्षण अभियंता एंव पुनर्वास निदेशक जी द्वारा अपनी संस्तुति सहित अपर सचिव सिंचाई को पत्र भेजा गया।
समिति द्वारा संस्तुति मिलने के बाद मूर्ति स्थापना के लिए चबूतरे का निर्माण 21 जुलाई से शुरू किया गया, लेकिन 22 जुलाई को नवोदय नगर समिति के पदाधिकारी सिंह पाल सैनी, कश्मीर सैनी,विशाल वालिया,बंलवत रावत ने विरोध किया एवं सुबह पार्क में जाकर चबूतरा तोड़ा गया,जिस पर टिहरी विस्थापित जनकल्याण समिति द्वारा सिडकुल थाना, हरिद्वार में तहरीर दी गई।
सिंह पाल सैनी एवं विशाल वालिया का कहना है कि बिना हमको पूछे आप यहां मूर्ति नहीं लगा सकते।
जबकि ना तो ये लोग यहां के प्रधान है ना जनप्रतिनिधि और ना ही कोई विस्थापित।
ये सरासर शहीदों का अपमान है। चबूतरे का निर्माण कार्य दोपहर बाद फिर शुरू कर दिया गया।
सबसे सवाल यही है कि आखिर कब तक इन जैसे लोग यहां पर विस्थापितों को डरायेगें?
क्यों प्रशासन इन पर कार्रवाई नहीं करता।
इनमें से एक व्यक्ति कश्मीर सैनी जेल भी जा चुका है कश्मीर कालोनी में एक व्यक्ति के कान काटने के जुर्म में।